Betul News: बैतूल। गंज थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी में पुलिस ने रविवार देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला को गांजा बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के घर से 375 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये आंकी गई है। महिला को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह कार्रवाई प्रशिक्षु डीएसपी सेफा हाशमी के निर्देशन में लगभग एक घंटे तक चली। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महिला नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री कर रही है। टीम जब घर पहुंची तो महिला मौके पर ही मिल गई।
6 पुड़ियों में छिपाकर रखा था गांजा
तलाशी में पुलिस को घर के अंदर छह अलग-अलग पुड़ियों में रखा गांजा मिला। मौके पर ही उसका वजन कराया गया, जो 375 ग्राम निकला। महिला से इसकी पुष्टि भी कराई गई।
जुलाई 2024 में वायरल हुआ था वीडियो
सूत्रों के अनुसार, यह वही महिला है, जो जुलाई 2024 में भी गांजा बेचते पकड़ी गई थी। उस समय उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन इसके बावजूद वह दोबारा इसी अवैध कारोबार में सक्रिय पाई गई।
नेटवर्क का सुराग तलाशने में जुटी पुलिस
गंज थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि महिला के पीछे कौन-सा सप्लाई नेटवर्क काम कर रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बैतूल में गांजा की सप्लाई कहां से और किस माध्यम से हो रही है।
Leave a comment