जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के प्रयास हुए सफल
आमला (पंकज अग्रवाल)। कई वर्ष पूर्व बैतूल से छिंदवाड़ा बार्डर तक 72 किमी. की सडक़ केंद्रीय निधि से निर्मित की गई थी। इस सडक़ के निर्माण के बाद बैतूल से आमला जाने वालों के लिए यातायात भी सुलभ हो गया था और समय की बचत हो रही थी। सोनाघाटी से बैतूल शहर के मध्य होते हुए यह सडक़ बरसाली तक तो पूरी हो गई थी लेकिन उसके पास भूमि विवाद के कारण बरसाली और काजी जामठी के बीच करीब आधा किमी. की सडक़ लगभग 7 वर्षों से अधूरी पड़ी थी।
इसके चलते दोपहिया वाहन चालकों को धूल और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई बार इस आधा किमी. के कच्चे मार्ग पर वाहनों से उछलकर गिट्टी भी लोगों को लगती थी जिससे वह घायल हो जाते थे। विशेषकर बारिश में भी इस भाग पर यातायात से परेशानी होती थी।
अब इस आधा किमी. के मार्ग पर सडक़ निर्माण शुरू हो गया है। कल से जमीन समतलीकरण कार्य शुरू किया गया। काजी जामठी के आधे हिस्से में सडक़ निर्मित हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण से वंचित हिस्से में सडक़ बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विवादास्पद भाग पर सडक़ निर्माण के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे सहित आमला के जागरूक नागरिकों ने काफी प्रयास किए थे। सडक़ निर्माण प्रारंभ हो जाने से अब लोगों में हर्ष व्याप्त है कि आने वाले समय में उनकी यात्रा सुखद होने लगेगी।
Leave a comment