ग्राम मांडवी में शोक की लहर
बैतूल: चिकित्सक डॉ. सुमित कुमार पटैया के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान अपनी निस्वार्थ सेवा से अनगिनत लोगों को नया जीवन दिया और चिकित्सा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
बुधवार की दोपहर 12 बजे भोपाल के जेके हॉस्पिटल में उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। डाक्टर पटैया को अटैक आने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । ग्राम मांडवी निवासी 38 साल के डॉ सुमित कुमार पटैया श्री रोशनलाल पटैया के सुपुत्र एवं अजय पटैया के बड़े भाई थे। उनके असमय निधन से परिवार, मित्र, और समूचा ग्राम शोकाकुल है।
डॉ सुमित कुमार पटैया का एमबीबीएस कंप्लीट होने के बाद उनकी पदस्थापना आठनेर में हुई थी। इसके बाद वे अभी भोपाल में पीजी कर रहे थे उनकी पीजी कंप्लीट होने वाली थी।
उनका अंतिम संस्कार कल 6 फरवरी को होगा। सुबह 8 बजे ग्राम मांडवी से अंतिम यात्रा निकलेगी और ताप्ती घाट पर अंतिम संस्कार होगा ।
Leave a comment