Friday , 28 March 2025
Home बैतूल आस पास Crime news:राहुल नाईक हत्याकांड का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Crime news:राहुल नाईक हत्याकांड का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

आठ आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम,6 फरार

बैतूल:कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 6 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया ने बताया कि 2 फरवरी 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप मालवीय के खेत, किदवई वार्ड, खंजनपुर में स्थित कुएं में एक शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल, खून के धब्बे और शव को घसीटने के निशान पाए गए।

कोतवाली पुलिस द्वारा SDERF टीम की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मृतक के गले, सीने, पेट और सिर पर धारदार हथियार से किए गए 20-25 घाव मिले। मृतक के शव का पंचनामा व घटना स्थल से शराब की बाटल , डिस्पोजल , पानी की बाटल , खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी , शराब की टूटी हुई बाटल को घटना स्थल सें विधिवत जप्त किया गया , एवं मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । मृतक की पहचान उसके पिता ने राहुल नाईक (24 वर्ष), निवासी मोतीवार्ड, बैतूल के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर मर्ग कायम किया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट एवं साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2025 को जय हिंद ढाबे के पास मृतक राहुल नाईक से झगड़ा हुआ था। मृतक, एक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान करता था, जिससे बदला लेने की योजना बनाई गई।

आठ आरोपी किदवई वार्ड, खंजनपुर के खेत में बैठकर शराब पी रहे थे। एक आरोपी ने राहुल नाईक को फोन कर वहां बुलाया। जब राहुल वहां पहुंचा, तो उसे जबरदस्ती शराब पिलाई गई और फिर उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी गई। चाकू से उसके गले, छाती और पेट पर 20-25 बार वार कर उसकी हत्या कर दी गई। शव को कुएं में घसीटकर फेंक दिया गया।

गिरफ्तार दोनों नाबालिग आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त किया गया।

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी उनि पंचम सिंह उईके, प्रआर विनय (203), शुभम (164), अरविंद (185), आरक्षक नितिन (56), शिव कुमार (369), अनिल बेलवंशी (83), प्रदीप कहार (703), अनुज यादव (520), दुर्गेश (432) एवं साइबर सेल के राजेंद्र ढाडसे, बलराम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:चिचोली नगर परिषद में “एक देश एक चुनाव” का प्रस्ताव पारित

चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय...

Crime news:बैतूल में व्यापारी को दुकान के अंदर गोली मारी,मौत

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी बैतूल:गंज इलाके में कल रात एक...

Crime news:बोथरा मोबाइल में शटर तोडक़र चोरी

8 लाख से ज्यादा 60 मोबाइल ले गए चुराकर बैतूल। कोठीबाजार के...

forest fire:रंभा और चांदू के जंगलों में भीषण आग

वन संपदा को भारी नुकसान – कई घंटों की मशक्कत के बाद...