युवक के हाथ की 3 नसें और 2 हड्डी कटी
Betul News: बैतूल। एक शराब पिता ने कुल्हाड़ी से अपने ही बेटे पर हमला कर दिया। इस घटना में पुत्र की 3 नसें और दो हड्डी कट गई है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल बारस्कर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बोडी थाना गंज युवक बीती रात जब अपने घर पहुंचा तो उसके पिता फूल सिंह बारस्कर शराब के नशे में थे और अचानक ही विवाद करने लगे और विवाद करते-करते अपने ही पुत्र पर कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर दिया। इस हमले में कमल के हाथ के पंजे की तीन नशे और दो हड्डियां बुरी तरह कट गई।
रात भर तड़पता रहा युवक
रात अधिक होने के कारण और कोई वाहन न मिलने के कारण युवक रात में जिला अस्पताल नहीं आ पाया। सुबह उसने अपने परिजनों को जानकारी दी जिसके बाद परिजन युवक को गुरुवार सुबह गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार किया गया। उसके बाद परिजन उसे अच्छे इलाज के लिए बैतूल के निजी अस्पताल लेकर गए हैं। घायल युवक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवक के पिता फूल सिंह बारस्कर शराब पीने के आदी हैं जो आए दिन विवाद करते रहते हैं परंतु कल उन्होंने अपने पुत्र पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फिलहाल घायल युवक का बैतूल के प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
Leave a comment