आमला पुलिस ने दो पर किया मामला दर्ज
आमला(पंकज अग्रवाल)। ग्राम में रास्ता रोककर उपसरपंच के साथ मारपीट करने वालों पर आमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आमला पुलिस ने बताया कि बीती रात रंभाखेड़ी उपसरपंच उमेश गड़ेकर खेत से अपने घर रम्भाखेड़ी जा रहे थे। तभी रास्ता रोककर ग्राम के ही ऋषि गड़ेकर और श्याम गड़ेकर ने उनसे पानी नहीं मिलने पर विवाद कर उन पर लकड़ी और चाकू जैसी चीज से हमला किया।
जिससे उनके सिर, हाथ की कलाई और पेट पर चोट आई है। पुलिस ने उमेश गड़ेकर की रिपोर्ट पर उनकी एमएलसी करवाकर आरोपियों ऋषि और श्याम गड़ेकर पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
उपसरपंच उमेश गड़ेकर ने बताया कि बीती रात आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर पूछा कि पानी क्यों नहीं दिया।मैने कहा कि वॉलमेन सुबह दे देगा। इस पर आरोपियों ने उनसे गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। पानी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है।
मारपीट के दौरान लोगों ने बीच बचाव नहीं किया होता तो उनकी जान भी जा सकती थी। सब इंस्पेक्टर डी एस पठारिया ने बताया कि नल में पानी नहीं आने पर दो लोगों ने रंभाखेड़ी उपसरपंच उमेश गड़ेकर के साथ मारपीट की। ऋषि और श्याम गड़ेकर पर मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Leave a comment