कैंसर से परेशान होने पर उठाया कदम
बैतूल। एफसीआई से सेवानिवृत्त हुए एक कर्मचारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। गंज थाना क्षेत्र के भग्गू ढाना में रहने वाले सुधाकर पवार लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वो भारतीय खाद्य निगम से वीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए थे। इससे पहले उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी। उनके खाते में लाखों रुपए का अनधिकृत ट्रांजैक्शन भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नागपुर से इलाज कराकर आए थे वापस
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात ही परिजन उन्हें नागपुर से इलाज करवाकर वापस लाए थे। इसके बाद सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो वे अपने बेडरूम में फांसी पर लटके हुए थे। रात को वे घर का दरवाजा खुला छोडक़र सोए थे। पुलिस जांच अधिकारी सीताराम उईके ने बताया कि मृतक भग्गू ढाना में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार सदर में निवास करता है।
खाते से भी हुआ था लाखों ट्रांजैक्शन
सुधाकर के एक बेटा बैंगलोर में नौकरी करता है और दो बेटियों में से एक की शादी हो चुकी है। एफसीआई से वीआरएस लेने पर उन्हें 60 लाख रुपए से ज्यादा की राशि मिली थी। पुलिस के अनुसार उनके खाते से लाखों रुपयों का अनधिकृत ट्रांजैक्शन होने की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment