पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त

Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस ग्राउंड पर खेल विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व लाखों रूपए खर्च कर ओपन टेनिस ग्राउंड बनाया था, जो बनने के बाद से ही खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा है। इसी तरह से इस पुलिस ग्राउंड पर हजारों लोग सुबह-शाम स्वास्थ्य की दृष्टि से सैर के लिए आते हैं। इसी को देखते हुए बैतूल के विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भी कुछ समय पहले इस ग्राऊंड के चारों ओर पाथ बनवाकर दिया था जिसके बाद से लोगों को यहां घूमने में कई परेशानियों से निजात मिल गई है। पिछले कुछ दिनों से इस पाथ पर एक टैंकर खड़ा हुआ है जिसके कारण घूमने वालों को अस्थायी परेशानी हो रही है। इसके अलावा वहां बनाया हुआ एक जिम भी क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है।
लाखों रुपए जिम हुआ क्षतिग्रस्त

स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदे के हिसाब से यहां एक ओपन जिम बनाया गया है। जिसमें 9 अलग-अलग तरीके के इंस्टूमेंट लगाए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इन इंटूमेंट पर लगभग 3 लाख रुपए का व्यय आया है। वहीं इसके लिए बनाए प्लेटफार्म पर भी हजारों रुपए खर्च हुए हैं। ओपन जिम के लिए बनाए गए 9 इंटूमेंट में से 5 जमीन पर गिरे पड़े हुए हैं और इसका उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि संबंधित ठेकेदार या विभाग ने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया और जिम का उपयोग शुरू होने के पहले ही जिम किसी काम का नहीं रहा।
लाखों रुपए का टेनिस ग्राऊंड भी पड़ा है सूना

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल विभाग द्वारा पुलिस ग्राऊंड के कोने पर और ओपन जिम के बाजू में कुछ समय पहले टेनिस ग्राऊंड का निर्माण करवाया गया था। जिसके चारों ओर परदे भी लगाए गए थे ताकि टेनिस खेलने वालों को परेशानी ना हो और बाल बाहर ना जाए। लेकिन इस ग्राऊंड का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। विभाग पैसा तो लाखों रुपए खर्च कर देता है लेकिन प्लानिंग नहीं होने के कारण इस तरह से खर्च की गई राशि का सदउपयोग नहीं हो पा रहा है। पानी की टंकी के नीचे यह कोर्ट बनाया गया है जो नियम विपरीत भी है।
पाथ पर खड़ा है टैंकर

विधायक निधि से बने पाथ के एक भाग पर कई दिनों से पुलिस विभाग का पानी का टैंकर खड़ा हुआ है। जिसके कारण उस स्थान से सुबह-शाम घूमने वालों को निकलने में परेशानी हो रही है। मैदान में आने वाले लोगों का कहना है कि पानी से भरे इस टैंकर के कारण पाथ भी गीला हो रहा है वहीं लोगों को दिक्कतें हो रही है। जबकि इस टैंकर को पाथ से अलग भी खड़ा किया जा सकता था।
Leave a comment