महात्मा मनसुखदास बाबा मेले में गोंडी लोक संगीत ने मचाई धूम
शिवम इरपाचे गोंडी म्यूजिक नाइट में आदिवासी सिंगरों ने बांधा समा
Betulwani Live Broadcast: शाहपुर। क्षेत्र में सभी के आस्था के केंद्र प्रसिद्ध संत महात्मा मनसुख दास बाबा मेले में गत रात्रि में नगर परिषद शाहपुर के द्वारा शिवम इरपाचे गोंडी म्यूजिक नाइट का आयोजन किया गया। इस नाइट में आदिवासी सिंगर ममता उइके, शिवम इरपाचे, बादल इरपाचे की सुरीली आवाज ने समा बांध दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में दर्शक जमकर झूमे। सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि जिले के सबसे चर्चित बैतूलवाणी ने पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर इसे जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जिसकी सभी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा कर रहे हैं।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महात्मा मनसुख दास बाबा मेले का आयोजन नगर परिषद शाहपुर के द्वारा किया गया। इस मेले में स्थानीय व्यवसायियों के अलावा बाहर के व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानें लगाई है। मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के साथ अन्य आयोजन भी किए जा रहे हैं। इस मेले में स्थानीय लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और दूर दराज से भी लोग आते हैं।
गोंडी गीतों पर जमकर झूमे दर्शक
मेले में शिवम इरपाचे गोंडी म्यूजिक नाइट में सिंगर श्रीमती ममता उइके ने अपने प्रसिद्ध गाने ओ सांगो इसके अलावा उन्होंने सिंगर शिवम इरपाचे के साथ ले जाऊं होशंगाबाद का जब गीत आया तो दर्शक झूमने लगे। इस कार्यक्रम में सिंगर बादल इरपाचे ने भी अपने गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस म्यूजिक नाइट में म्यूजिशियन के रूप में दुशांत बिंझोड़े, अंकुश सोनी, आयुष और शिव बंसकार ने भी शानदार आर्केस्ट्रा में सहयोग दिया।
नगर परिषद की टीम ने की व्यवस्था

महात्मा मनसुख दास बाबा मेले का आयोजन करने वाली नगर परिषद शाहपुर की टीम ने इस म्यूजिक नाइट की पूरी व्यवस्था की जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, उपाध्यक्ष श्रीमती पम्मी छोटू राठौर, पार्षदगण नीतू गुप्ता, ललित बारस्कर, आशीष शुक्ला, कमलेश प्रजापति ने सिंगरों का स्वागत किया। श्री नायक ने बताया कि इस आयोजन में नगर परिषद के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों का बड़ा सहयोग रहता है। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों में कमलकिशोर परसाई, ओमप्रकाश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सचिन शुक्ला, आशीष राठौर, राजेंद्र गढवाल, आकाश साहू, विक्की गुप्ता, प्रदीप परते सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बैतूलवाणी ने किया लाइव प्रसारण

महात्मा मनसुखदास बाबा मेले में आयोजित शिवम गोंडी म्यूजिक नाइट का बैतूलवाणी यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया। जिसे दर्शकों ने बड़ी संख्या में देखा। इस आयोजन में विशेष रूप से बैतूलवाणी मीडिया ग्रुप के हैड नवनीत गर्ग, स्थानीय संपादक राजेश भाटिया, वीडियो जर्नलिस्ट वाजिद खान भी मौजूद थे। जिनका नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक ने स्वागत किया और बैतूलवाणी मीडिया ग्रुप का लाइव प्रसारण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैतूलवाणी यूट्यूब चैनल पर इस म्यूजिक नाइट के गोंडी गीत एवं अन्य धार्मिक गीतों की प्रस्तुति देखी जा सकती है।
Leave a comment