Wednesday , 26 November 2025
Home Uncategorized Bhoomi Pujan: समन्वित प्रयासों और सहयोग से मॉडल बनेगा नगर: विधायक श्री खंडेलवाल
Uncategorized

Bhoomi Pujan: समन्वित प्रयासों और सहयोग से मॉडल बनेगा नगर: विधायक श्री खंडेलवाल

समन्वित प्रयासों और सहयोग से मॉडल

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया टिकारी-गाड़ाघाट मार्ग का भूमिपूजन

Bhoomi Pujan: बैतूल। केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उईके और प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बैतूल हेमन्त खंडेलवाल ने शनिवार को 7 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाले 2.70 किलोमीटर लंबे सडक़ टिकारी- गाड़ाघाट मार्ग ( बैतूल स्टेशन मार्ग) का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत हंसराज धुर्वे, सुधाकर पवार, आनंद प्रजापति, महेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती रजनी राजेश वर्मा, सतीश मालवीय, विक्रम वैध, विकास मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्रीमती प्रीति पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।


अब 2 की जगह 8 करोड़ में बनेगा मार्ग


केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि विधायक श्री खंडेलवाल के प्रयासों से बहुप्रतीक्षित मांग आज पूरी हो रही हैं। जिस मार्ग का बजट पहले लगभग 2 करोड़ था उसे विधायक ने अपने प्रयासों से बढ़ाकर लगभग 8 करोड़ किया है। लगातार बैतूल विकास की दृष्टि से सर्वाधिक विकसित जिला बढऩे की और आगे बढ़ रहा हैं। आज भारत वर्ष 2047 तक सर्वाधिक विकसित, संपन्न राष्ट्र बनने की ओर गतिशील है। इस उपलब्धि के वार्डवासियों को बधाई देता हूं। विकास की गंगा जिले में इसी प्रकार प्रवाहित होती रहेगी।


एक साल पहले मिल चुकी थी स्वीकृति


विधायक श्री खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की इस सडक़ की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सडक़ अत्यंत क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। लगभग एक वर्ष पूर्व इस सडक़ की स्वीकृति मिल चुकी थी, परंतु पहले इसकी स्वीकृति गाड़ाघाट से हनुमान मंदिर तक ही थी। लेकिन नगर कारगिल चौक से यह पूरा मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग हैं। जिसके लिए अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और लोक निर्माण विभाग मंत्री द्वारा कारगिल चौक से गाड़ाघाट तक इस सडक़ निर्माण के लिए 7.90 करोड़ की बजट स्वीकृत किया गया है। स्थायी सडक़ निर्माण के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है।


स्वेच्छा से हटा लें अतिक्रमण


उन्होंने कहा कि विगत कुछ महीनों में इस मार्ग पर से अतिक्रमण भी चिन्हित कर हटाए गए हैं। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि यदि स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण हटा लें, तो सबसे अधिक सुविधा स्वयं उन्हें ही मिलेगी। आने वाले समय में वार्डों की सडक़ों पर भी इसी तरह स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का सहयोग मिले, ताकि नालियों को भी पर्याप्त जगह मिल सके। ताकि सडक़ व्यवस्थित और पर्याप्त चौड़ी हो। पथ विक्रेताओं के लिए भी रोजी रोटी का संकट निर्मित न हो इसके लिए अस्थाई और स्थायी दोनों व्यवस्थाएँ इस प्रकार बनाई जा रही हैं कि किसी की जीवन-व्यवस्था प्रभावित न हो। शहर सुव्यवस्थित दिखे और किसी का रोजी रोटी भी प्रभावित न हो इसके लिए सभी के समन्वित प्रयास और सहयोग की आवश्यकता हैं।


चौपाटी निर्माण के लिए 1 करोड़ रु. स्वीकृत


चौपाटी निर्माण के लिए भी एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। सभी के सहयोग से बैतूल को एक मॉडल शहर के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। कालापाठा से चक्कर रोड की गुणवत्ता की प्रशंसा सभी ने की है, और इसी प्रकार सदर व बडोरा रोड के निर्माण की भी प्लानिंग जारी है। बैतूल को चारों दिशाओं से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। बैतूल–भोपाल मार्ग पर बरेठा मार्ग से फॉरेस्ट के हिस्से संबंधित समस्याओं का भी स्थाई निराकरण किया जा रहा है। दो बड़े रोड बैतूल -अमरावती और बैतूल – आशापुर रोड की स्वीकृति भी प्राप्त हुई है। जिसके निर्माण से जो बड़े उद्योग बैतूल में निवेश के लिए उत्सुक हैं, उन्हें भी सुविधा मिलेगी।


पानी की दृष्टि से भी समृद्ध होगा जिला


आने वाले दो तीन सालों में बैतूल पानी की दृष्टि से भी सबसे समृद्ध और विकसित जिला होगा। सबसे ज्यादा डैम बैतूल जिले में बन रहें है। उत्तम पेयजल व जलसुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे बड़े उद्योगों को भी यहाँ स्थापित होने में सुविधा मिलेगी। सडक़, बिजली, पानी और उद्योग—हर क्षेत्र में हम सबके संयुक्त प्रयासों से बैतूल जिला निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है, जिससे बैतूल एक उभरते हुए महानगर के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में औद्योगिक निवेश और व्यवसाय को प्रोत्साहन देने का प्रदेश व्यापी अभियान जारी हैं।


चौराहों का होगा चौड़ीकरण


उन्होंने कहा कि सभी प्रकार चौक चौराहे विशेष रूप से टिकारी के चौकों के चौड़ीकरण के लिए 50-50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक वार्ड की मांग अनुसर खेल मैदान एवं पार्क विकसित किए जाएंगे। अंत में, उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना पत्रक अवश्य भरें। यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।


पुलिस और रिर्टनिंग वॉल भी है शामिल


कारगिल चौक से बच्चा जेल होते हुए गाडाघाट से ओल्ड एनएच तक 2.70 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण कार्य को राज्य शासन द्वारा 789.35 लाख रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर कारगिल चौक से बच्चा जेल तथा बालाजी विहार से ओल्ड एनएच तक 1920 मीटर लंबाई में 10 मीटर चौड़ाई वाली सीसी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। वहीं अखाड़ा चौक से बालाजी विहार तक 220 मीटर लंबाई में 7 मीटर चौड़ी सीसी सडक़ का निर्माण होगा। बच्चा जेल से अखाड़ा चौक तक 560 मीटर लंबाई में 5.50 मीटर डामरीकृत सडक़ बनाई जाएगी। मार्ग पर स्थित गाडाघाट की क्षतिग्रस्त पुलिया पर एक नए पुल का निर्माण प्रस्तावित है। सडक़ सुरक्षा और मजबूती को ध्यान में रखते हुए 40 मीटर लंबी रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। मार्ग पर रोड मार्किंग, संकेतक बोर्ड और शोल्डर निर्माण भी किया जाएगा। निर्माण क्षेत्र के विद्युत अवरोधों को दूर करने हेतु विद्युत पोल स्थानांतरण का प्रावधान रखा गया है। इस परियोजना का कार्य एजेंसी में कपिल शर्मा, भोपाल को सौंपा गया है। यह सडक़ बैतूल शहर के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आवागमन को सुगम बनाएगी और कारगिल चौक से ओल्ड एनएच तक तेज एवं सुरक्षित और सुगम यातायात का मार्ग प्रदान करेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Chaos: स्कूल में AI विवाद से बवाल: छात्रों ने बनाया प्राचार्य का अश्लील फोटो

निलंबन के बाद निवास–मंडला रोड किया जाम Chaos: मंडला। जिले के निवास...

Chaos: स्टेशन पर अव्यवस्था: इटारसी–कटनी मेमू लेट, फिर अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों में अफरा-तफरी

Chaos:जबलपुर। इटारसी–कटनी मेमू ट्रेन के बार-बार विलंब से चलने की समस्या के...

Religion Desk: नजर दोष: पहचान, कारण और दूर करने के परंपरागत उपाय

Religion Desk: ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष को एक नकारात्मक ऊर्जा माना...

Terror: तेंदुआ के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

गाय-बैल, भैंस और बकरी को बना चुका शिकारकिसानों ने रेस्क्यू कर जंगल...