प्रदेश में खुलेंगे वेलनेस हॉस्पिटल
Big announcement: भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के आयुष विभाग के चिकित्सकों को बड़ी सौगात दी है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि आयुष विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों को वरिष्ठ पदनाम के साथ प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया जाएगा।
आयुष चिकित्सकों को लाभ
सीएम ने कहा कि चयन वेतनमान लागू होने से 1453 आयुष चिकित्सा अधिकारी, 228 होम्योपैथी और 85 यूनानी चिकित्सक सहित कुल 2698 अधिकारियों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके मेडिकल ऑफिसर्स के स्टाइपेंड में तीन वेतनमान वृद्धि और सभी कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई कराने की भी घोषणा की गई।
सीएम ने आयुर्वेद की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज मैं जितना स्वस्थ हूं उसका श्रेय आयुर्वेद को ही जाता है। मुझे न बीपी है, न शुगर, न चश्मे की जरूरत और न ही कोई गंभीर बीमारी। मेरी उम्र 60 से अधिक है और यह आयुर्वेद की ताकत है, क्योंकि यह बीमारियों को आने ही नहीं देता।”
12 जिलों में खुलेंगे वेलनेस हॉस्पिटल
आयुष और पर्यटन विभाग के बीच हुए एमओयू के तहत उज्जैन और खजुराहो में 50-50 बिस्तरों के वेलनेस हॉस्पिटल खोले जाएंगे। वहीं, पचगढ़ी, मंदसौर, आगर मालवा सहित 10 जिलों में 10-10 बिस्तरों के अस्पताल शुरू होंगे।
सीएम ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी लोग वेलनेस टूरिज्म के लिए मध्यप्रदेश आएंगे।
साभार….
Leave a comment