Betul news: आमला। बोडख़ी के समीप रोडगांव की राकेश रावत की गन्ना बाड़ी में बुधवार शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मांस गलने से मृतक के चेहरे का कंकाल दिखाई देने लगा था। बोडख़ी चौकी प्रभारी नितिन पटेल के अनुसार मृतक की पहचान नरेन्द्र उर्फ पापा पिता सूरज भूमरकर 52 वर्ष निवासी भीमनगर के रूप में हुई है। मृतक 2 महीने से लापता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।वह शराब पीने का आदी था।आज शव का पीएम करवाया है।जिसके बाद उसके मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Leave a comment