Big revelation: रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार उजागर करने वाला चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिले के सबसे बड़े अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर के संचालक ने एक गोपनीय कैमरे में खुद कबूल किया है कि वह नकली दवाइयां बेचता है और संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टर “सबसे बड़े भ्रष्टाचारी” हैं।
यह वही मेडिकल स्टोर है, जो कई वर्षों तक संजय गांधी हॉस्पिटल को दवाइयों की सप्लाई करता रहा है। इसलिए मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है।
💬 संचालक का कबूलनामा
वीडियो में मेडिकल स्टोर संचालक कहते हुए नजर आता है—
“संजय गांधी हॉस्पिटल के डॉक्टर सबसे बड़े भ्रष्टाचारी हैं। मैं खुद नकली दवाइयां बेचता हूं और मेरे पास पर्याप्त मात्रा में रखी हैं।”
संचालक ने यह भी खुलासा किया कि कई डॉक्टर जानबूझकर ऐसी दवाइयां लिखते हैं जो सिर्फ चुनिंदा मेडिकल स्टोर्स पर मिलती हैं, ताकि दोनों की “सेटिंग” बनी रहे। मरीजों की जेब काटी जा रही है, किसी को उनकी सेहत की परवाह नहीं है।
⚠️ पृष्ठभूमि: छिंदवाड़ा सिरप कांड के बाद नया झटका
यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में छिंदवाड़ा में नकली कफ सिरप से कई नवजातों की मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। अब रीवा का यह मामला स्वास्थ्य विभाग पर नए सवाल खड़े कर रहा है।
🧾 जनता की चार बड़ी मांगें
वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने चार प्रमुख मांगें उठाई हैं—
- अन्नपूर्णा मेडिकल स्टोर की तत्काल जांच की जाए।
- संजय गांधी हॉस्पिटल की दवा सप्लाई चेन की फॉरेंसिक जांच कराई जाए।
- डॉक्टर-मेडिकल गठजोड़ की सीबीआई या एसटीएफ स्तर की जांच हो।
- स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की जवाबदेही तय की जाए।
🗣️ कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा—
“क्या अब भी रीवा प्रशासन चुप रहेगा? मरीजों की जान का मोल क्या सिर्फ पैसों में तौला जाएगा? कब तक नकली दवा माफिया खुलेआम सेहत की हत्या करते रहेंगे?”
Leave a comment