Betul Crime News – चिचोली(राजेंद्र दुबे) – बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे के चिचोली हर्रावाड़ी के एक दुकान पर वन्य प्राणी जंगली सुअर का मांस पका कर बेचने का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने दुकान पर पहुंचकर वन्य प्राणी जंगली सुअर मांस पकाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया बताया जाता है कि यह कई दिनों से जंगली सूअर का मांस पका कर बेचने का व्यवसाय करता था। डीएफओ वरुण यादव के निर्देशन और एसडीओ गौरव मिश्र के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
- Also Read – Electricity Bill In 1940 – 83 साल पहले आता था मात्र इतना बिजली बिल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना की जानकारी पर वन्यप्राणी जंगली सुअर का करंट के माध्यम से शिकार कर आरोपी द्वारा हर्रावाड़ी चौक पर दुकान पर बेचा जा रहा था। सूचना अनुसार स्टाफ वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह, के साथ बनाम लेने दुकान पर दबिश दी जिसमे करीब 2.5 किलो जंगली सुअर का कच्चा और कुछ पका हुआ मांस जप्त किया और आरोपी धारासिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
न्यायालय द्वारा आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया। इस इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। यह दुकान जयपुर इंदौर नेशनल हाईवे ग्राम हर्राबाडी किनारे पर है। कार्रवाई में जीआर घोड़की, सोमजी उईके, वनरक्षक ओम प्रकाश पाल, सुमरलाल भारती अनिल यादव, अरुण वरकड़े आदि शामिल रहे।
Leave a comment