31 विधायकों की है 100 करोड़ की संपत्ति
Bill:बेंगलुरु(ई-न्यूज)। एमएलए और एमएलसी का वेतन बढ़ाने के लिए विधानसभा में बिल लाने की तैयारी की जा रही है। कर्नाटक में 31 विधायकों की 100 की संपत्ति है वहीं डिप्टी सीएम की 1400 करोड़ की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा में बिल लाकर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। राज्य सरकार कर्नाटक विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2025 लाने की तैयारी कर रही है।
100 प्रतिशत तक बढ़ाने की तैयारी
इस बिल में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। इसके पारित होने पर एमएलए और एमएलसी की सैलरी दोगुनी हो जाएगा। मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए से बढक़र 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगा। विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। उपसभापति और उपाध्यक्ष का वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए किया जा सकता है। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष (रुशक्क), सत्ता पक्ष और विपक्ष के चीफ व्हिप की सैलरी भी बढ़ेगी।
डिप्टी सीएम है राज्य में सबसे अमीर
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में 31 विधायकों के पास 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। जिसके साथ राज्य भारत के सबसे अमीर विधायकों की सूची में सबसे ऊपर है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 1,413 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के साथ राज्य के सबसे अमीर विधायक हैं।
मंत्रियों का भी दोगुना होगा वेतन
विधायकों के वेतन के अलावा कर्नाटक मंत्री वेतन और भत्ता अधिनियम, 1956 में भी संशोधन का प्रस्ताव है। इसके जरिए मंत्री का वेतन 60 हजार रुपए से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए किया जाएगा। वहीं, सप्लीमेंट्री अलाउंस 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का प्रस्ताव है। अभी मंत्रियों को एचआरए के रूप में मिलने वाले 1.2 लाख रुपए बढक़र 2 लाख रुपए हो सकते हैं।
source internet… साभार….
Leave a comment