आनंदधाम में बुजुर्गों को बांटी मिठाई
Birthday: बैतूल। नगर पालिका बैतूल की ब्रांड एम्बेसेडर एवं आनंद धाम की सदस्य श्रीमती नेहा गर्ग ने अपना जन्मदिन बुजुर्गों के बीच मनाया। श्रीमती गर्ग ने आनंदधाम पहुंचकर आश्रम के बुजुर्गों को मिष्ठान भी वितरित किया।
रामनवमी राम जन्म उत्सव के अवसर पर आनंद धाम बैतूल में बास्केटबॉल संघ बैतूल द्वारा शाम को राम जन्म उत्सव के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया था। भजन संध्या का सेवाभारती के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, सचिव अजय भार्गव ,अलका पांडे,राजेश वाडियालकर ,के. आर. डांगे उपाध्यक्ष आनंद धाम, संकल्प खंडेलवाल सह सचिव आनंद धाम, खिलाडी मुकेश खंडेलवाल, अभिनीत सरसोदे, संजय बोरखडे, योगेश घाघरे, पम्मू शाह,डैनी सावन कुमार,अशोक श्रीवास,संगीता भार्गव,के साथ सभी बास्केट बाल खिलाड़ियों के साथ सभी वरिष्ठजनों ने भी भजनों का आनंद लिया।

Leave a comment