Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Bjp news:आत्मीयता और उत्साह से हुआ हेमंत का स्वागत
Uncategorized

Bjp news:आत्मीयता और उत्साह से हुआ हेमंत का स्वागत

प्रथम आगमन पर सजा शहर

बैतूल। प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष जैसे सबसे बड़े संगठनात्मक पद पर आसीन होने के बाद बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का आज जिले में प्रथम आगमन हुआ। सुबह भोपाल से निकलने के बाद रास्ते में पड़ने वाले हर शहर और कस्बे में अपने नेता के स्वागत के लिए जनसमुदाय उमड़ पड़ा। बैतूल नगर की सीमा से भाजपा कार्यालय तक एक सैकड़ा से अधिक जगह भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों एवं अन्य संस्थाओं ने हेमंत खण्डेलवाल का आत्मीयता और उत्साह से स्वागत किया। जयप्रकाश चौक में तुलादान भी किया गया।

नर्मदापुरम में किए नर्मदाजी के दर्शन

भोपाल से रवाना होने के बाद नर्मदापुरम पहुंचने पर सबसे पहले घाट पर पहुंचकर नर्मदाजी के दर्शन किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह में होशंगाबाद, नरसिंहपुर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, होशंगाबाद विधायक सीताशरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही सबकुछ हूं। उनके लिए अध्यक्ष नहीं बल्कि कार्यकर्ता ही हूं। इसी भाव से मैं उनसे मिला करूंगा। इसके बाद जिले की सीमा तक जगह-जगह उनका काफिला रोककर उनका स्वागत किया गया।

जिले की सीमा पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

भोपाल-बैतूल मार्ग पर बैतूल जिले की सीमा धार ग्राम से शुरू होती है। मिली जानकारी के अनुसार बैतूल से केंद्रीय मंत्री डीडी उइके एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, जिला मंत्री कृष्णा गायकी सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे। हेमंत खण्डेलवाल के धार पहुंचने पर इन सभी नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया और उनके साथ बैतूल की ओर रवाना हो गए।

घोड़ाडोंगरी विधायक ने किया स्वागत

घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके के निवास पर हेमंत खण्डेलवाल के पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं विधायक के परिजनों ने स्वागत किया। इसके बाद हेमंत खण्डेलवाल को शाहपुर जनपद में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मंगल ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद बरेठा में स्वागत कार्यक्रम हुआ। नीमपानी में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार अपने समर्थकों के साथ दिखाई दिए जहां जिला भाजपा सहकोषाध्यक्ष दीपू सलूजा भी उपस्थित रहे। नीमपानी पहुंचने पर हेमंत खण्डेलवाल का ग्रामवासियों के अलावा मुलताई से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया। इसके बाद पाढर में भी श्री खण्डेलवाल का भव्य स्वागत किया।

भारत भारती में किया पौधरोपण

भारत भारतीय आवासीय विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जन अभियान परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन नागर की उपस्थिति में हेमंत खण्डेलवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आसपास के कई ग्रामों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। श्री खण्डेलवाल द्वारा भारत भारती आवासीय विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर मरामझिरी और धाराखोह के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

हेमंत के स्वागत में सजा बैतूल

इसके बाद बैतूल की सीमा पर सोनाघाटी फारेस्ट बेरियर के सामने नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर एवं पार्षद पवन यादव के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी अबीजर बोहरा ने भी अपने नेता का अभिनंदन किया। स्वागत की कड़ी में सरपंच संघ, डॉक्टर्स संघ, यादव समाज, मातंग समाज, मराठा समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, किराड़ समाज, कपड़ा व्यापारी, ज्वेलर्स, बोहरा समाज, गांधी काम्प्लेक्स व्यापारी, बस स्टैण्ड व्यापारी, अभिभाषक, कलार समाज, पंवार समाज, राजपूत समाज, एससी मोर्चा, ब्राम्हण समाज के अलावा भाजपा के सभी पार्षद, भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के हेमंत खण्डेलवाल के शुभचिंतक, मित्र बड़ी संख्या में स्वागत समारोह में उपस्थित हुए। जयप्रकाश चौक कोठीबाजार में भाजपा नेता सुनील शर्मा एवं रक्कू शर्मा एवं उनके समर्थकों द्वारा हेमंत खण्डेलवाल का तुलादान लड्डुओं और फलों से किया। समर्थकों ने अपने नेता के स्वागत में पूरे शहर को स्वागत द्वारों से पाट दिया गया है। जगह-जगह भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं, पूरा शहर भाजपामय हो गया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...

Diwali Fair : चित्रकूट में 18 से 22 अक्टूबर तक आस्था, संस्कृति और भव्यता का संगम

Diwali Fair : सतना। इस वर्ष चित्रकूट दीपावली मेला पहले से कहीं...

Offering: अब बिना यात्रा किए भी मिलेगा माता वैष्णो देवी का प्रसाद

Offering: नई दिल्ली। अब माता वैष्णो देवी के भक्तों को यात्रा न...

Monitoring: मप्र बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा पहली बार CCTV निगरानी में

200 केंद्रों पर लाइव मॉनिटरिंग होगी Monitoring: भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल...