Tuesday , 9 December 2025
Home Uncategorized Blackmail: बस एजेंट सलमान ने ब्लैकमेल कर किया रेप
Uncategorized

Blackmail: बस एजेंट सलमान ने ब्लैकमेल कर किया रेप

बस एजेंट सलमान ने ब्लैकमेल

जीजा से भी कराया दुष्कर्म, धर्म बदलने का डाल रहा था दबाव

Blackmail: खंडवा(ई-न्यूज)। बस एजेंट सलमान ने एक महिला को ब्लैकमेल कर पहले खुद रेप किया और उसके बाद अपने जीजा से भी दुष्कर्म करवाया। इतना ही नहीं वह महिला पर लगातार धर्म बदलने का दबाव डाल रहा था। पीडि़त महिला ने बस एजेंट सलमान के खिलाफ खंडवा में दुष्कर्म, ब्लैकमेल और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का केस दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी ने नाम बदलकर दोस्ती की, उसकी तस्वीरें एडिट कर अश्लील रूप में तैयार कीं और उन्हीं के आधार पर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। अनियमित धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद), दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया।


फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल


जानकारी के अनुसार, महिला बस से अप-डाउन करती थी। इसी दौरान आरोपी ने अपना नाम संजय बताकर उससे दोस्ती की। बाद में उसने सोशल मीडिया से महिला की तस्वीरें लेकर उन्हें आपत्तिजनक रूप में एडिट किया और वायरल करने की धमकी देकर उसे प्रताडि़त करता रहा। पीडि़ता के मुताबिक, वह ब्लैकमेल से बचने के लिए कई बार पैसे भी दे चुकी थी, लेकिन आरोपी लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि सलमान ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने जीजा शाहरुख से भी उसका दुष्कर्म कराया। आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता था। महिला ने बताया कि सलमान कई बार घर में घुस जाता था और उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी यौन शोषण की कोशिश की। यही वजह थी कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


बस में लिया था नंबर


पुलिस जांच में सामने आया कि महिला पहले पिपलोद में रहती थी और बस से रोज शहर आती-जाती थी। इसी दौरान सलमान, जो बस में एजेंट का काम करता था, उसने उसकी मोबाइल डिटेल हासिल कर बातचीत शुरू की और उसे टारगेट बनाया। पीडि़ता के पति का कहना है कि पहले वे बदनामी के डर से चुप रहे, लेकिन जब मामला बढ़ा, तब उन्हें पता चला कि आरोपी पैसे मांगता था। उन्हें आरोपी को रकम देने के लिए कर्ज लेना पड़ा। कुल मिलाकर 2.5 लाख रुपए खर्च कर देने के बाद भी आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था।


पहले के दर्ज हैं आरोपी पर कई मामले


सीएसपी अभिनव बारंगे के मुताबिक, सिंगोट निवासी आरोपी सलमान (पिता सलीम) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, तथा एससी-एसटी एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि शिकायत फिलहाल केवल सलमान के खिलाफ दर्ज है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Economic exploitation: कम वेतन देकर आर्थिक शोषण करने का आरोप

टेक्रो कंपनी के खिलाफ सिलाई आपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन Economic exploitation: बैतूल।...

Theft: दवा चोरी करने वाले कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा

सोबेग सिंघ साहनी एण्ड संस की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया...

Gold: सोना-चांदी के दाम गिरे: 10 ग्राम सोना 848 रुपए सस्ता, चांदी 2,034 रुपए टूटी

Gold: सोना-चांदी के दामों में आज गिरावट देखने को मिली है। इंडिया...

Accident: ट्रेनिंग विमान हादसा: हाई-वोल्टेज लाइन से टकराकर खेत में गिरा

इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट घायल Accident: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले...