एबीवीपी ने लगाया धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने का आरोप
Blame: बैतूल। शहर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर स्कूल में तिलक लगाने और कलावा बांधने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा किया था। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ एबीवीपी ने शिकायत की है कि एलएफएस स्कूल प्रबंधन के द्वारा हिन्दु धार्मिक प्रतीकों का अपमान किया जा रहा है और हिंदू रीति रिवाजों पर टिप्पणी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एलएफएस स्कूल प्रबंधन की तरफ से स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा शुक्रवार की शाम को एबीवीपी के द्वारा स्कूल में किए गए हंगामे को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर रही है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि एलएफएस स्कूल के द्वारा धार्मिक प्रतीकों का अपमान किया जा रहा है जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की जाए। आवेदन देने वालों में एकल अभियान समिति के भोला वर्मा, शिवपाल उबनारे, पप्पू उपराले, सोनू यादव, साकरे राठौर सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं।
एलएफएस स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्कूल में जबरदस्ती घुसकर स्कूल स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया है। जिससे स्कूल में पदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बच्चों में दहशत व्याप्त है। प्रबंधन ने मांग की है कि जिन लोगों के द्वारा स्कूल में हंगामा किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
Leave a comment