Monday , 28 April 2025
Home Uncategorized Camp: समाज की जिम्मेदारी का काम संतुलन कर रहा है: विश्वास सारंग
Uncategorized

Camp: समाज की जिम्मेदारी का काम संतुलन कर रहा है: विश्वास सारंग

समाज की जिम्मेदारी का काम संतुलन

कैंसर की दवाई सस्ती करने का प्रयास कर रही है सरकार: दुर्गादास उइके

Camp: बैतूल। स्वास्थ्य के प्रति सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन हम लोकतंत्र की बात करें तो समाज की भी जिम्मेदारी बनती है और समाज की जिम्मेदारी का काम संतुलन कर रहा है। इसके लिए मैं संतुलन की टीम और मोहित गर्ग को बधाई दूंगा जो कैंसर की जांच, जागरूकता और उपचार के लिए कार्य कर रहे हैं। अपनी एक बहन को खोने के बाद अब बाहर की बहनों को बचाने का कार्य कर रहे हैं। उक्त आशय के विचार मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सारंग ने आज न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार में आयोजित श्रीमती मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति नि:शुल्क 8 वाँ कैंसर जांच, जागरूकता और उपचार शिविर में व्यक्त किए।


संतुलन समिति के द्वारा आयोजित शिविर को लेकर केंद्र सरकार के जनजातिय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने बताया कि क्षेत्र का सौभाग्य है कि गर्ग परिवार बहन स्व. मधुलिका गर्ग अग्रवाल स्मृति में शिविर का आयोजन करता है और यह 8 वां साल है। मैं सभी शिविर में शामिल हुआ हूं। इस शिविर के माध्यम से लोग कैंसर के प्रति जागरूक होते हैं। इसमें कैंसर की जांच होती है और उपचार भी मिलता है। श्री उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कैंसर की दवाईयों को सस्ता करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
शिविर में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व विधायक निलय डागा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, कान्हावाड़ी के वैद्य बाबूलाल भगत ने इस शिविर को लेकर कहा कि यह बहुत ही पुण्य का कार्य है। शिविर के माध्यम से लोगों की जांच हो जाती है और कई ऐसे मरीज होते हैं जिनका कैंसर पहली स्टेज पर चिन्हित हो जाता है तो उन्हें उपचार कराने का मौका मिल जाता है।
आयोजन समिति के प्रमुख मोहित गर्ग ने बताया कि शिविर का यह 8 वां साल है और पिछले 7 सालों में पंजीयन का आंकड़ा 2240 था। इस शिविर में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के 10 हॉस्पिटल के 30 चिकित्सक शामिल हुए हैं। समिति उन चिकित्सकों का आभार व्यक्त करती है जो नि:शुल्क सेवाएं इस श्ाििवर में देते हैं। शिविर में इस बार मेमोग्राफी की पोर्टेबल मशीन आई है जिससे महिलाओं के जांच की गई है। साथ ही जिला चिकित्सालय के द्वारा एक्सरे मशीन भी लगाई गई है जिससे एक्सरे भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से भी लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शिविर में जिले भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।इसमें बड़ी संख्या में पंजीयन हुए और महिला और पुरूषों ने जांच भी कराई। कैंसर मरीज भी शामिल हुए और उन्होंने चिकित्सकों से इलाज के संबंध में जानकारी ली।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Encroachment: अभी तो शुरूवात हुई है आगे-आगे देखिए होता है क्या?

Encroachment: बैतूल। अतिक्रमण का दूसरा पर्याय बैतूल शहर हो गया है। अधिकारी...

Travel: 5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

30 जून से 25 अगस्त के बीच होगी तीर्थयात्रा, विदेश मंत्रालय ने...

Order: मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को सांसद-विधायकों को सैल्यूट करने का आदेश

डीजीपी ने जारी किए निर्देश Order: भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस को एक...

Action Mode: मध्यप्रदेश में बीजेपी का एक्शन मोड: अनुशासनहीन नेताओं पर सख्त कार्रवाई

सतना के पूर्व जिलाध्यक्ष निष्कासित Action Mode:भोपाल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी...