न्यायाधीश और अधिवक्ताओं की हुई स्वास्थ्य जांच
Camp: बैतूल। नोबल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं कार्डियक सेन्टर भोपाल द्वारा जिला न्यायालय में नि:शुल्क हृदय रोग जांच, परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दोपहर 1:30 बजे तक लगभग 80 पंजीयन हुए थे। श्ििवर में पहली बार हृदय की नि:शुल्क इको जांच की गई। इसके साथ ही आयुष्मान योजना से एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी बायपास सर्जरी, वाल्व सर्जरी पेसमेकर ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएनआई, बीपी एवं अन्य जांचे की गई।
हास्पिटल के प्रबंधक एवं अधिवक्ता दिग्विजय सिंह एवं अधिवक्ता राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को लेकर यह शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश चंद्र थपलियाल, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री शिवबालक साहू, विशेष सत्र न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे सहित न्यायाधीश गणों, अधिवक्ताओं और न्यायालीन कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। दिग्विजय सिंह ने बताया कि नोबल मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल भोपाल के द्वारा अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य को लेकर योजना बनाई गई थी कि उनके लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जाए और न्यायालय परिसर में इस तरह का उनके हास्पिटल के द्वारा बैतूल में पहला शिविर लगाया गया है।
Leave a comment