Chairman: बैतूल। जिले के सक्रिय समाजसेवी एवं व्यवसायी राहुल लहुहाड़िया को श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन लाल मंदिर का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया है। समाज और धार्मिक कार्यों में बढ़चढक़र हिस्सा लेने वाले री लहुहाड़िया को सामाजिक बंधुओं ने बधाई देते हुए अपेक्षा की है कि उनके नेतृत्व में मंदिर और समाज उतरोत्तर उन्नती करें।
श्री लुहाडिय़ा को चंद्रप्रभु दिगंबर जैन लाल मंदिर का अध्यक्ष चुने जाने पर सामाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों, शुभचिंतकों, परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।

Leave a comment