पीड़ित ने पुलिस में की मारपीट करने की शिकायत
Complaint: बैतूल। कच्ची शराब खरीदकर उसके पैसे देने के दौरान जेब से गिरे गेहूं के दाने गिर गए। जैसे ही बनवारी इरपाचे निवासी मलसिवनी के जेब से दाने गिरे शराब बेचने वालों ने सोच लिया कि यह जादू-टोना कर रहा है इसी को लेकर उसके साथ चंदू पिता परसू उइके उम्र 35 वर्ष, चंदन पिता लिटी उडक़े उम्र 25 वर्ष, एवं अंकित पिता लिटी उइके उम्र 22 वर्ष सभी निवासी मलसिवनी (गवाडीढाना) तहसील घोडाडोंगरी ने मारपीट शुरू कर दी। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
बनवारी इरपाचे ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 20 मार्च वह गेहूं के खेत में काम करने के बाद अपने दोस्त जितेन्द्र पिता धाडू धुर्वे के साथ दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच अंकित पिता लिटी के घर गया था जहां पर उनके परिवार के सभी सदस्य बैठे थे। यह लोग कच्ची और पक्की शराब का व्यवसाय करते है तो मैंने उनसे तो मंैने और मेरे दोस्त ने दो गिलास शराब खरीदी और पैसे देते समय जेब में हाथ डाला और पैसे निकाले तो कुछ गेहूं के दाने उनके घर के आगंन में गिर गये।
जैसे ही गेहूं के दाने गिरे मुझे अनावेदकगणों ने लाठी, हाथ और मुक्के लात से गंभीर रूप से मारपीट की जिससे मुझे बांये कंधे पर गालों पर सिर पर व अन्य जगहों पर चोट आई। आरोपियों का कहना था कि हमारे आंगन में तूने जादू टोना कर गेहूं के दाने फेंके है। साथ ही धमकी दी कि यदि दुबारा मेरे घर शराब पीने आया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। घटना का बीच बचाव जितेन्द्र तथा प्रेमवती धुर्वे व अन्य लोगों ने किया।
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment