आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन
Conference: बैतूल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत बैतूल जिले में भी विभिन्न विधानसभा और संसदीय क्षेत्रों में आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज बैतूल विधानसभा में सम्मेलन का आयोजन रामकृष्ण बगिया में किया गया। सम्मेलन के आयोजक के रूप में बैतूल विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष शामिल थे। सम्मेलन के पूर्व भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी नारे पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही लोगों से भी स्वदेशी अपनाने की अपील की।
कार्यकम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह एवं मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके, उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद मोहन नागर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, बडोरा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, बैतूलबाजार मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, बैतूल ग्रामीण नितिन बारस्कर, आठनेर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने शामिल थे। इस आयोजन में बड़ी संख्या में बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर ग्राम से भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सम्मेलन के उपरांत सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ नारे पर अपने विचार व्यक्त किए। जो भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है। समाचार लिखे जाने तक सम्मेलन चल रहा था।
Leave a comment