Cough syrup scandal: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार सुबह चौरई क्षेत्र की 3 साल 6 माह की अम्बिका विश्वकर्मा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह सिरप कांड में मरने वाले मासूमों की संख्या अब 26 हो गई है।
जानकारी के अनुसार, चौरई तहसील के ग्राम ककई बिल्वा निवासी अम्बिका की तबीयत सितंबर की शुरुआत में बिगड़ी थी। स्थानीय इलाज से कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे 14 सितंबर को नागपुर ले जाया, जहां डॉक्टरों ने किडनी फेल होने की पुष्टि की थी। लगभग एक महीने के इलाज के बाद बुधवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया।
दो बच्चे अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं
वर्तमान में दो अन्य बच्चे नागपुर के अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। लगातार होती मौतों से जिले में दहशत और आक्रोश का माहौल है। इससे पहले परासिया के मोरडोंगरी निवासी एक वर्षीय गर्विक पवार की भी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
साभार…
Leave a comment