Friday , 18 April 2025
Home बैतूल आस पास Crime news:रेत के लेनदेन को लेकर चली गोली, फायरिंग में युवक घायल
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Crime news:रेत के लेनदेन को लेकर चली गोली, फायरिंग में युवक घायल

विवाद में चार फायर हुए ,पुलिस पहुंची मौके पर

शाहपुर(शैलेंद्र गुप्ता)जिले के शाहपुर क्षेत्र में रेत के कारोबार को लेकर लेन-देन में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक की नौबत आ गई। यह घटना शनिवार को माचना नदी के पास हुई, जिसमें राजेश विश्वकर्मा नामक युवक घायल हो गया।

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के अनुसार, रेत का कारोबार करने वाले राजेश विश्वकर्मा और उनके पार्टनर का अन्य रेत कारोबारी और उनके साथियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने राजेश पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने चार राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली राजेश के पैर पर जा लगी।

घायल का इलाज जारी

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से राजेश को शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा कि गोली पैर में लगी है और घाव का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने की कार्रवाई

फायरिंग की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह पहली बार नहीं है जब रेत खदानों के कारोबार में इस तरह का विवाद हुआ हो। लेन-देन में गड़बड़ी और उधारी के कारण अक्सर ऐसे झगड़े सामने आते हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

स्थानीय लोगों की चिंता

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग रेत कारोबार से जुड़े विवादों और बढ़ते अपराधों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की अपील की है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:वीडियो वायरल करने के शक में युवक को पीटा

बेसबाल बैट से बेहरमी से पीटा,युवक जिला अस्पताल में भर्ती बैतूल। सोशल...

Crime news:किस्त देने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या का खुलासा ,3 आरोपी गिरफ्तार कर...

Betul news:नपा की सफाई टीम ने रात में ही चकाचक कर दी सडक़ें

जुलूस और भण्डारे के दौरान हो गया था काफी कचरा बैतूल। हनुमान...

Betul news:हाइवे पर ढाबे के सामने खड़ा ट्रक धू धू कर जल गया

पच्चीस लाख से ज्यादा का नुकसान, पुलिस कर रही जांच मुलताई: नेशनल...