पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बैतूल:गंज इलाके में कल रात एक हार्डवेयर व्यापारी की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी अशोक पवार अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी।

घटना के बाद हार्डवेयर व्यापारी अशोक पवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर दो लोग थे, जिनमें से एक ने गोली चलाई और दूसरा पास में खड़ा था। वारदात के बाद दोनों पैदल ही फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा।
Leave a comment