अगर आप डिफरेंट लुक चाहती हैं तो ये कफ इयररिंग डिजाइन ट्राई करें, आपका लुक कमाल का लगेगा। आप चाहते हैं कि आपका रूप और भी खूबसूरत हो। आप आसानी से परफेक्ट और मैचिंग ज्वेलरी चुन सकती हैं। हम खासतौर पर मैचिंग ईयररिंग्स पहनना पसंद करते हैं। वैसे तो आप इंटरनेट पर कई तरह के डिजाइन देख सकते हैं। लेकिन वर्तमान समय में ईयर स्टड काफी चलन में हैं। तो आज हम आपको ईयर कफ ईयररिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, देखिए ये शानदार डिजाइन,
झुमका स्टाइल इयररिंग्स डिज़ाइन –
इस तरह के ईयररिंग्स कानों को ज्यादा अच्छे से कवर करते हैं और हैवी लुक देते हैं। ऐसे ही ईयररिंग्स आपको करीब 150 से 350 रुपए तक आसानी से मिल जाएंगे। ये ईयररिंग्स आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे।
आपके लुक में लगा देंगे चार चांद लगाएंगे देखिए , ये लेटेस्ट इयररिंग्स के डिजाइन
Read also :- PM Kisan Yojana 2024 : किसानों के खाते में इस दिन आ सकती है, 16वीं किस्त 2000 रुपये की राशि
बैक इयर के डिज़ाइनर झुमके –
इस तरह के बैक डिजाइन वाले ईयररिंग्स को आप वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल किसी भी चीज के साथ आसानी से पहन सकती हैं। बाजार में आपको अलग-अलग डिजाइन में एक जैसे इयररिंग्स करीब 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।
पत्ती डिज़ाइन इयर कफ इयररिंग्स –
आजकल इस तरह का डबल डिजाइन काफी फैशन में है। हम आपको बताएंगे कि इस तरह के ईयररिंग्स प्लेन साड़ी या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। बाजार में आपको इसी तरह के कई ईयररिंग्स करीब 200 से 300 रुपए में मिल जाएंगे। इन्हें आप आसानी से पहन सकते हैं.
Read also :- Aaj Ka Rashifal : 13 February 2024 इन राशि के लोगो को मिलेगी सफलता , देखे आज का दैनिक राशिफल
Leave a comment