Thursday , 3 April 2025
Home बैतूल आस पास Crime news:जली हुई मानव खोपड़ी के मामले का खुलासा,हत्या कर जलाया था शव
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Crime news:जली हुई मानव खोपड़ी के मामले का खुलासा,हत्या कर जलाया था शव

शाहपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया

बैतूल: अर्जुनगोंदी के जंगल में मिली जली हुई मानव खोपड़ी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है ।इस अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव को जला दिया था।मृतक वही युवक है जिसने पहले आरोपी को नग्न कर उल्टा लटका कर पीटा था और वीडियो वायरल कर दिया था।इस मामले से आरोपी आहत था और उसने खतरनाक बदला लिया। पत्रकार वार्ता में एसपी निश्चल एन झारिया ने मामले का खुलासा किया ।

10 दिसंबर 24 को वन विभाग द्वारा थाना शाहपुर को सूचना दी गई कि अर्जुनगोंदी जंगल स्थित जठान देव मंदिर के पास एक नाले के ऊपर एक जली हुई मानव खोपड़ी पड़ी है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची और क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) शाहपुर मयंक तिवारी, सीन ऑफ क्राइम टीम प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी एवं जिला वैज्ञानिक अधिकारी नर्मदापुरम ऋषिकेश यादव द्वारा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि अज्ञात मृतक के शव को टायर और लकड़ियों की सहायता से पूरी तरह जलाया गया था। घटनास्थल से एक जली हुई खोपड़ी, कुछ हड्डियों के अवशेष एवं एक स्टील का कड़ा बरामद किया गया। साक्ष्यों को वैज्ञानिक विधि से संकलित कर उनका फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई तथा अज्ञात मृतक की पहचान हेतु मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

डीएनए टेस्ट से मृतक की पहचान हुई

थाना कोतवाली, बैतूल में दिनांक 21.12.2024 को रिंकेश चौहान निवासी कुंड बकाजन, थाना चिचोली की गुमशुदगी दर्ज की गई थी जिसमे परिजनों द्वारा रिंकेश की पहचान के लिए हाथ में चुडा ( स्टील का कड़ा) पहनना बताया गया । तत्पश्चात पुलिस मृतक के परिजान का रक्त नमूना लेकर मृतक की शनाक्त पूर्ण किये जाने हेतु रिंकेश के परिजनों का डीएनए नमूने लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजा । जांच रिपोर्ट में अर्जुनगोंदी जंगल में मिली जली हुई खोपड़ी एवं मृतक रिंकेश चौहान के परिजनों का डीएनए मिलान होना पाया गया , जिससे शव की पुष्टि रिंकेश चौहान के रूप में हुई ।

हत्या की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी शाहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। थाना कोतवाली, बैतूल में दिनांक 21.12.2024 को रिंकेश चौहान निवासी कुंड बकाजन, थाना चिचोली की गुमशुदगी दर्ज की जिसमे स्टील के चुडे का उल्लेख था वही घटनास्थल पर भी जले हुए शव से भी एक स्टील का कड़ा मिला था ।

लगभग 4 महीने की गहन जांच के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि दिनांक 30.11.2024 को रिंकेश चौहान न्यायालय पेशी के लिए बैतूल गया था ।
पेशी निपटाकर वह मुलताई मेला देखने गया, फिर झिटापाटी गाँव में अपने दोस्त गब्बर के घर रुका। यह बात नितिन के साले अपचारी बालक ने नितिन को बताई नितिन रिश्ते में आशीष परते का भतीजा लगता है फिर नितिन ने फ़ोन से बताया की रिंकेश झिटापाटी गाँव में अपने दोस्त गब्बर के घर रुका है । इस सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी आशीष परते एवं उसके साथियों ने रिंकेश को अगवा कर लिया।

हत्या की पूरी घटना

आशीष परते एवं उसके साथी नितिन, प्रदीप, मनीष, अपचारी बालक, शिवा धुर्वे एवं ड्राइवर मिंचू ने मिलकर रिंकेश को अगवा कर बेरहमी से पीटा। आरोपी उसे पाढर वाइन शॉप के पीछे स्थित टेकरी पर ले गए, जहाँ उसे दिनभर बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया।शाम को आशीष परते ने टायर एवं 15 लीटर डीजल की व्यवस्था की। सभी आरोपी रिंकेश को अर्जुनगोंदी के जंगल में जठान देव मंदिर के पास ले गए, जहाँ उसे फिर से बुरी तरह मारा गया। जब रिंकेश की मृत्यु हो गई, तब आरोपियों ने लकड़ियों एवं टायरों के नीचे उसका शव रखकर डीजल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।

हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि ग्राम बासपानी के आशीष परते को गोवंश के मामले में पुलिस को सुचना देने पर गाँव से उठाकर बैतूल में मृतक रिंकेश चौहान ने अपने साथियों के साथ कमरे में बंद कर उल्टा लटकाकर पीटा था । आशीष इस घटना के बाद उससे बदला लेना चाह रहा था ।

पुलिस कार्रवाई एवं गिरफ्तारी

शाहपुर पुलिस की सतत निगरानी और प्रयासों से आरोपियों की पहचान कर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना शाहपुर की विशेष टीम को सराहना दी गई है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:प्रदेश का पहला ताप्ती कंजर्वेशन रिजर्व बनेगा बैतूल में

वन वृत के दो वन मंडल के जगंलों को मिलाकर बनाया जायेगा...

Betul news:चिचोली नगर परिषद में “एक देश एक चुनाव” का प्रस्ताव पारित

चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय...

Crime news:बैतूल में व्यापारी को दुकान के अंदर गोली मारी,मौत

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी बैतूल:गंज इलाके में कल रात एक...

Crime news:बोथरा मोबाइल में शटर तोडक़र चोरी

8 लाख से ज्यादा 60 मोबाइल ले गए चुराकर बैतूल। कोठीबाजार के...