Sunday , 20 April 2025
Home बैतूल आस पास Crime news:किस्त देने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Crime news:किस्त देने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या का खुलासा ,3 आरोपी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

बैतूल:बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर टोल के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है । पत्रकार वार्ता में एसपी निश्चल एन झारिया ने खुलासा करते हुए बताया कि मिलानपुर स्थित हवाई पट्टी के पास नहर किनारे कच्चे रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति का खून से सना शव दिखाई देने की सूचना बैतूल बाजार पुलिस को प्राप्त हुई।

सूचना पर उप निरीक्षक उत्तम नंदन मस्तकार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव के गले पर धारदार हथियार के घाव के निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल को सुरक्षित किया गया।पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री शालिनी परस्ते द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

मृतक की पहचान के संबंध में सूर्योदय कंपनी के मैनेजर द्वारा बताया गया कि मृतक लोन की राशि वसूलने का कार्य करता है । जिसकी लास्ट लोकेशन लगातार हवाई पट्टी के पास आ रही थी और वह कोई अपडेट नहीं कर रहा था। संदेह होने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव घटनास्थल पर प्राप्त हुआ। इस प्रकार मृतक की शिनाख्त रुपेश पिता दशरथ सोनपुरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी शारदा नगर, मुलताई के रूप में हुई, जो सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में वसूली का कार्य करता था। बैतूल बाजार पुलिस ने परिजनों व बैंक प्रबंधन को सूचित कर शव की पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल बैतूल भिजवाया।

घटनास्थल का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन का कार्य सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे की उपस्थिति में किया गया। मौके की विधिवत फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर महत्वपूर्ण सुराग एकत्र किए गए।

मामला हत्या का प्रतीत होने से थाना बैतूल बाजार में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 180/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच में पाया गया कि मृतक फाइनेंस कंपनी में किस्त वसूलने का कार्य करता था।

9 अप्रैल 25 को वह आरुलढाना क्षेत्र में वसूली हेतु गया था, जहां उसे आरोपियों अजय और शिवा से भी किस्त लेना था। आरोपियों को ज्ञात था कि मृतक के पास वसूली की बड़ी रकम होती है, अतः अजय, शिवा और रामराव (तीनों निवासी आरुलढाना) ने उसे किस्त देने के बहाने फोन कर बुलाया और सुनसान स्थान पर धारदार हथियार से हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

उन्होंने मृतक का बैग, मोबाइल, मोटरसाइकिल व अन्य सामान लूट लिया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने मोबाइल तोड़कर झीटापाटी गांव में पुराने हाइवे रोड पर रोड किनारे झाडियो में फेंक दिया, मोटरसाइकिल को बायगांव-मासोद के बीच झाड़ियों में छिपाया, बैग को आरोपी अजय कुमरे के खेत के पास नाला में छुपाया तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार को बायगांव-मासोद के पास एक कुएं में फेंक दिया। आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े और चप्पल जूता भी छुपा दिए गए थे।

बैतूल बाजार पुलिस द्वारा आरोपियों के बताए अनुसार मृतक के लूटे गए सामान, हत्या में प्रयुक्त हथियार और घटना के समय पहने गए कपड़े व अन्य वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं।

सूक्ष्म विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अपराध स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों मेंरामराव पिता झुग्गी भलावी, उम्र 38 वर्ष, निवासी आरुलढाना,अजय कुमरे पिता नन्हू कुमरे, उम्र 28 वर्ष, निवासी आरुलढाना
और शिवा उर्फ शिवकिशोर पिता गणेश धुर्वे, उम्र 28 वर्ष, निवासी आरुलढाना शामिल है।

मामले के खुलासा में निरीक्षक अंजना धुर्वे (थाना प्रभारी), निरीक्षक आबिद अंसारी (सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट), उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार, उप निरीक्षक विनोद मालवीय, सउनि संजय कलम, प्र. आर. प्रहलाद उईके (34), प्र.आर. अशोक झरबड़े (169), प्र.आर. अजय बरवड़े (283), प्र.आर. सुभाष मकोड़े (521), आर, कमल पवार (251), आर. कमल चौरे (666), आर. सुभाष (495), आर. विशाल (464), आर. माखन पाल (174), आर. 216 मुकेश पवार, आर. पवन एनिया (03), आर. विवेक गाडगे (डॉग मास्टर), एवं आर. चंपालाल (78) सैनिक 59 मनोज सरयाम की उल्लेखनीय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए टीम के समस्त सदस्यों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक व असामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, जिससे शांति एवं सौहार्द का वातावरण बना रहे। बैतूल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:वीडियो वायरल करने के शक में युवक को पीटा

बेसबाल बैट से बेहरमी से पीटा,युवक जिला अस्पताल में भर्ती बैतूल। सोशल...

Betul news:नपा की सफाई टीम ने रात में ही चकाचक कर दी सडक़ें

जुलूस और भण्डारे के दौरान हो गया था काफी कचरा बैतूल। हनुमान...

Betul news:हाइवे पर ढाबे के सामने खड़ा ट्रक धू धू कर जल गया

पच्चीस लाख से ज्यादा का नुकसान, पुलिस कर रही जांच मुलताई: नेशनल...

Crime news:फांसी पर लटका मिला होमगार्ड सैनिक का शव

दो दिन पुराना है शव,पुलिस कर रही जांच बैतूल:न्यू इंदिरा वार्ड सदर...