आमला। बीती रात नगर में हुई डकैती की वारदात से सनसनी फैल गई। चंद्रभागा नदी के ऊपर रतेड़ा रोड पर गुड व्यापारी कल्लू प्रजापति को नकाबपोश डकैतों ने घायल कर उनके घर में रखे पांच लाख नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण डकैत ले गए।

गुड़ व्यापारी कल्लू प्रजापति ने बताया कि यह घटना तड़के 3 बजे की आसपास की है। मैं नींद में था। अचानक डकैतों ने मेरे सिर पर किसी हथियार से वार किया और घर में रखे पांच लाख रुपए ले गए। डकैत साथ में सोने का मंगलसूत्र,चूड़ी चांदी की पायल और सिक्के भी डकैती कर गए। सुबह घटना की सूचना मिलने पर एडिशन एस पी श्रद्धा जोशी,आमला थाना प्रभारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।पीड़ित के बयान लिए है।

जीजा साले की मोटर साइकिल चोरी
जहां डकैती की घटना घटी उसी मोहल्ले में जीजा साले के घर के बाहर रखी लॉक मोटर साइकिल चोरी हो गई। राजू साहू और संतोष साहू की स्पलेंडर बाइक चोरी हुई है।
Leave a comment