धनौरा में रबी सीजन की फसलें संकट में, किसानों में आक्रोश
Crop crisis: आठनेर। रबी सीजन की फसलों पर संकट गहराने लगा है। ग्राम धनौरा में समय पर खाद नहीं मिलने से किसान मुश्किल में पड़ गए हैं। किसानों का आरोप है कि परमिट कटवाने के बावजूद उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही, जबकि बाद में परमिट लेने वाले किसानों को खाद दिया जा चुका है। इस असमानता को लेकर किसानों में नाराज़गी बढ़ गई है।
किसान जगदीश चढ़ोकार ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पहले ही प्राथमिक साख समिति धनौरा में खाद के लिए परमिट कटवा लिया था। इसके बावजूद उन्हें अब तक खाद नहीं मिली। उन्होंने इसकी शिकायत 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी कर दी है।
किसानों के अनुसार गेहूं की बोवनी को 20 दिन हो चुके हैं और इस समय फसल को खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। यदि जल्द खाद नहीं मिली, तो फसल खराब होने की आशंका है। किसान बताते हैं कि समिति से खाद मांगने पर कहा जाता है कि “अभी खाद नहीं है, अगली खेप आएगी तब दे देंगे।”
वहीं किसानों का आरोप है कि समिति द्वारा चयनात्मक तरीके से खाद वितरण किया जा रहा है—जो किसान बाद में परमिट कटवाए, उन्हें पहले खाद उपलब्ध करा दी गई।
प्रबंधक ने माना कमी, कहा—“समस्या ऊपर तक पहुंचाएं”
प्राथमिक साख समिति धनौरा के प्रबंधक धर्मराज धोटे ने स्वीकार किया कि समिति तक पर्याप्त खाद की आपूर्ति नहीं हो रही।
उन्होंने कहा—
“ऊपर से पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं आ रहा है। आप खबर लगाकर यहां की स्थिति ऊपर पहुंचा दीजिए, जिससे प्रबंधन द्वारा पर्याप्त खाद की पूर्ति की जाए।”
Leave a comment