मिलानपुर और बैतूल बाजार जोड़ की घटना
Death: बैतूल। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कूटी सवाल बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना ग्राम मिलानपुर और बैतूलबाजार के बीच घटी। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम पिता बाबूराव सोनारे उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मिलानपुर थाना बैतूल बाजार बुजुर्ग शनिवार रात ग्राम बारवीं स्कूटी से शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे और वहां से रात करीब 1:30 बजे वापस अपने गांव की तरफ आ रहे थे। रास्ते में मिलानपुर और बैतूल बाजार के बीच स्थित जोड़ पर अज्ञात वाहन ने अचानक बुजुर्ग की स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जब राहगीरों ने बुजुर्ग को घायल हालत में रोड पर पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी सूचना पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बुजुर्ग के शव का रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment