Home देश Crompton Cooler – ये कूलर करता है मिनटों में कमरे को ऐसी की तरह ठंडा
देशबिज़नेस

Crompton Cooler – ये कूलर करता है मिनटों में कमरे को ऐसी की तरह ठंडा

Crompton Coolerक्रॉम्पटन के ये कूलर मिनटों में बड़े से बड़े कमरे को एसी की ठंडक की तरह ठंडा कर देता है जो कि ये कूलर कमरे को इतना ठंडा कर देता है कि ऐसा लगता है मानों शिमला की ठंडक हो और ये कूलर आसानी से कही पर भी रखा जा सकता है l

ये कूलर ज्यादा भारी भी नहीं होता जिससे की किसी को भी इस कूलर को उठाने एवं रखने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेे यह कूलर फाइबर बॉडी से निर्मित है जो कि ज्यादा भारी नहीं होता है। इस नए कूलर में कम बिजली की खपत के साथ साथ आप ऐसी का मजा ले सकते हैl

क्रॉम्पटन एयर कूलर यहां हम आपको क्रॉम्पटन के दो ऐसे एयर कूलर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन के मामले में स्मार्ट हैं बल्कि ये एक बड़े कमरे को भी मिनटों में ठंडा करने क्षमता रखते हैं…

गर्मी को देखते हुए इन कूलरों की डिमांड बहुत बड़ गई है | Crompton Cooler

क्रॉम्पटन एयर कूलर अब गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। दिन के समय तापमान काफी ज्यादा बड़ जाता है। अब ऐसे में कूलरों की डिमांड काफी होने लगती है। ब्रांड्स भी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हर प्रकार के कूलर ला रही हैं।

अब जो लोग एसी अफोर्ड नहीं कर सकते उन के लिए कुलर ही एक मात्र उपाय बचता है गर्मी से राहत पाने के लिए। अब ऑनलाइन कूलर आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

ये कूलर एक बड़े कमरे को चंद मिनटों में ठंडा करता है

इस समय मार्केट में हर साइज और बजट के हिसाब से आपको एयर कूलर मिल जायेंगे… अब तो कूलर भी स्मार्ट होने लगे हैं। यहां हम आपको क्रॉम्पटन के दो ऐसे एयर कूलर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो न सिर्फ डिजाइन के मामले में स्मार्ट हैं बल्कि ये एक बड़े कमरे को भी मिनटों में ठंडा करने क्षमता रखते हैं…

क्रॉम्पटन ओजोन 88 लीटर डेजर्ट एयर कूलर | Crompton Cooler

एक बड़े कमरे के लिए क्रॉम्पटन डीएसी 881 ओजोन हनीकोम्ब पैड डेजर्ट एयर कूलर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। यह 88 लीटर टैंक के साथ आता है। यह वाइट – ग्रे कलर के साथ आता है। इसका डिजाइन प्रीमियम है और इसमें बेस्ट क्वालिटी देखने को मिलती है।

यह 190 वॉट क साथ आता है जिसकी मदद से बिजली की खपत को कम करता है। इसमें आइस चेंबर, कंट्रोल पैनल, ऑटो स्विंग, बड़ा वाटर टैंक, वाटर टैंक, वाटर लेवल इंडिकेटर और कैस्टर व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

जाने इन कूलरों की क्या है कीमत

यह 4 वे एयर फ्लो के सतह आता है। इसमें हनी कॉब पेड्स दिए हैं, जोकि ज्याद देर तक कूलिंग रखता है यह इन्वर्टर पर भी चलता है। इसकी बॉडी एबीएस, थर्मोप्लास्टिक से बनी है। अमेजन पर इसकी कीमत 11.499 रुपये है।

क्रॉम्पटन ऑप्टीमाउस 100 लीटर डेजर्ट एयर कूलर | Crompton Cooler

इस कूलर का डिजाइन आपको इम्प्रेस करेगा। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 14,699 रुपये है। इसकी बॉडी एबीएस थर्मोप्लास्टिक से बनी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्स्ट्रा लार्ज आइस चेंबर, ऑटो – स्विंग लोवर 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के लिएए वाटर ड्रेन प्लग आसान सफाई के लिए, 5 कैस्टर व्हील आसानी से सरकाने के लिए और मोटर द्वारा लोवर मूवमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

क्रॉम्पटन के इन कूलरों पर 1 साल तक की वारंटी दी गई है

यह रस्ट – फ्री है और इसके आसानी से वाइप और साफ किया जा सकता है। यह 650 स्केयर फीट एरिया कवर कर सकता है । यह 100 लीटर वाटर टैंक के साथ आता है। इसमें कैस्टर व्हील लगे हैं जिसकी मदद से इसे आसानी से मूव किया जा सकता है । इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...