Dignity of life: बैतूल। नगर के देशबंधु वार्ड टिकारी स्थित श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के जीर्णोंद्धार के बाद मंदिर में श्री गणेश जी, दुर्गा जी, हनुमान जी एवं शिवलिंग की प्राणप्रतिष्ठा का चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आज मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कल भण्डारा प्रसादी वितरित की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह पं. श्री धुन्नी महाराज (टिकारी बैतूल) के मार्गदर्शन में हुआ।

समिति के आशुतोष दीक्षित ने बताया कि देशबंधु टिकारी में स्थित श्री राम भक्त हनुमान मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। श्रद्धालुओं और जनसहयोग से मंदिर का जीर्णोंद्धार कराया गया। आज प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कल श्रद्धालुओं का प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरूवात हुई थी और प्रतिदिन धार्मिक आयोजनों के साथ कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Leave a comment