वकालत में प्रदेश स्तर पर बनाई अनूठी पहचान
जन्मदिन पर विशेष
Special on birthday:बैतूल। जितनी उम्र में वकील रिटायर्ड हो जाते हैं उतनी उम्र तक प्रैक्टिस करने वाले जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधाकृष्ण गर्ग का वकालत में प्रदेश स्तर पर जाना-पहचाना नाम है। श्री गर्ग का आज जन्मदिन है और वे 95 वर्ष के हो गए हैं। उनके 96 वर्ष में प्रवेश पर उनके शुभचिंतकों, परिचितों ने उनकी दीघार्यु की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। श्री गर्ग वकालत ही नहीं राजनीति के क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके हैं। मुलताई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद लोगों की सेवा की आज भी उस क्षेत्र में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है। अधिवक्ताओं द्वारा उन्हें सम्मान से बड़े गर्ग साहब के नाम से संबोधित किया जाता है तो कुछ लोग प्यार से उन्हें दद्दू भी कहते हैं।
वकालत की शुरूवात उज्जैन से
वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री गर्ग ने अपनी वकालत की शुरूवात 1954 में उज्जैन से की थी, उसके बाद से वकालत करने का यह सिलसिला गत 68 साल तक चलता रहा। जिन वकीलों की प्रैक्टिस 50 साल से ज्यादा हो गई थी उनका हाईकोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया था जिसमें श्री गर्ग भी शामिल थे। 90 साल की उम्र से ज्यादा से तक उनकी प्रैक्टिस जारी रही। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने वकालत को विराम दे दिया है।
राजनीति में रहा दबदबा
वर्तमान में भी श्री गर्ग महत्वपूर्ण केसों में प्रैक्टिस कर रहे हैं। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राधाकृष्ण बैतूल के निर्वाचित उपाध्यक्ष रहे। 1970 में ही पापुलर सोसायटी के निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए। 1972 में मुलताई-आमला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुए। 1974 में मध्यप्रदेश सडक़ परिवहन कार्पोरेशन के संचालक बने। 1977 में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने। श्री गर्ग ने 1980 में लॉ कालेज की स्थापना की। 1985 में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। 1987 में बैंक अध्यक्ष के रूप में 15 देशों की यात्रा की। 2000 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बनाए गए। सागर विश्वविद्यालय लॉ फेकल्टी के डीन भी रहे। इसी के साथ जिले के सबसे बड़े धार्मिक ट्रस्ट श्रीराम मंदिर, श्री शिवमंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, छोटे राममंदिर एकीकृत ट्रस्ट के पिछले 45 वर्षों से ट्रस्टी भी हैं। श्री गर्ग के जन्मदिन पर उन्हें परिजनों, शुभचिंतकों, अधिवक्ताओं, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, राजनेताओं सहित अन्य ने बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य- दीर्घायु होने की कामना की है।
Leave a comment