भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निर्वाचन का सौंपा प्रमाण पत्र
Election: बैतूल। पार्टी ने मुझे जो पद सौंपा है, वह पद नहीं दायित्व है और यह सब पार्टी कार्यकर्ताओं का विश्वास है। उक्त उद्गार आज भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने व्यक्त किए।
विधायक हेमंत खण्डेलवाल को आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आयोजित निर्वाचन समारोह में हेमंत खण्डेलवाल को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण दिया और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के तमाम दिग्गज मौजूद रहे।
मैं सामान्य कार्यकर्ता हूं

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के उपरांत अपने पहले संबोधन में हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हंू, वही काम मैं भी करता हूं जो एक सामान्य कार्यकर्ता करता है। हम वह सौभाग्यशाली पीढ़ी है जिसका नेतृत्व आदरणीय नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज हमारा देश विश्व गुरु बनने की दिशा में है वो नरेंद्र मोदी जी के कारण है। श्री खण्डेलवाल ने यह भी कहा कि अटल जी और राजामाता सिंधिया ने पार्टी को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। जनसंघ के पहले अध्यक्ष बद्रीलाल दवे से लेकर आखिरी अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे और उसके बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा तक सभी ने पार्टी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है।
बड़ी संख्या में पहुंचे नेता- कार्यकर्ता
अपने लाड़ले नेता के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बैतूल से कल दोपहर से ही भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का भोपाल पहुंचना शुरू हो गया था जो आज सुबह तक जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता- नेता हेमंत खण्डेलवाल के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे और उनका पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया। बैतूल में भी कल से ही विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
हेमंत खण्डेलवाल का राजनैतिक सफर
अपने पिता स्व. विजय कुमार खण्डेलवाल के सानिध्य में राजनीति में सक्रिय हुए हेमंत खण्डेलवाल 1996 में अपने पिता के पहले लोकसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन की कमान संभाली थी। इसके बाद 1998, 1999 और 2004 लोकसभा चुनाव में भी पिता के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। 2007 में पिता के असामयिक निधन के बाद हेमंत खण्डेलवाल चुनावी राजनीति में आए और पहली बार 2008 का लोकसभा उपचुनाव लड़े और जीते। इसके बाद 2010 से 2013 तक जिला भाजपा के निर्वाचित अध्यक्ष रहे। 2013 के अपने पहले विधानसभा चुनाव में उन्होंने बैतूल विधानसभा सीट से फतह हासिल की। इसी दौरान प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष भी रहे। कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय निर्माण समिति के प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे श्री खण्डेलवाल 2023 में पुन: बैतूल विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए और अब 2025 में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजे गए।
Leave a comment