Thursday , 16 October 2025
Home Uncategorized Election dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम, आचार संहिता लगेगी लागू
Uncategorized

Election dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम, आचार संहिता लगेगी लागू

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का

Election dates:नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है, जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। तारीखों की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी।


🗳️ दो फेज में हो सकते हैं चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, बिहार में इस बार दो चरणों में मतदान हो सकता है। सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से छठ पर्व के बाद वोटिंग की मांग की है।
निर्वाचन आयोग को 22 नवंबर 2025 तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है।


📅 पिछली बार कब हुए थे चुनाव

  • 2020 में तीन चरणों में मतदान हुआ था — 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक।
    परिणाम 10 नवंबर को आए थे।
  • 2015 में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी — 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, नतीजे 8 नवंबर को घोषित हुए थे।

📋 मतदाता सूची में 69 लाख नाम कटे

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया सफल रही है।

  • अब राज्य में मतदाताओं की संख्या 7.41 करोड़ है।
  • 69.29 लाख नाम हटाए गए, जबकि 21.53 लाख नए वोटर जोड़े गए
  • जिनके नाम, पता या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें 15 दिन के भीतर नया वोटर कार्ड मिलेगा।

⚙️ 2020 के चुनाव में 85% उम्मीदवारों की जमानत जब्त

पिछले चुनाव में 243 सीटों पर 3,733 उम्मीदवारों ने मैदान में उतरकर किस्मत आजमाई थी।

  • इनमें से 3,205 उम्मीदवारों (85%) की जमानत जब्त हो गई थी।
  • सिर्फ 285 उम्मीदवारों ने जमानत बचाई थी।
  • कुल 212 पार्टियां चुनावी मैदान में थीं, जिनमें से केवल एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता था।

🧑‍💼 NDA ने नीतीश कुमार के चेहरे पर जताया भरोसा

2025 के विधानसभा चुनाव में NDA ने स्पष्ट किया है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

  • जेडीयू का नारा: “2025 से 2030, फिर से नीतीश।”
  • LJP (रामविलास) और HAM के नेता चिराग पासवानजीतन राम मांझी ने भी इस फैसले का समर्थन किया है।

🏛️ महागठबंधन में सीएम चेहरा स्पष्ट नहीं

महागठबंधन में CM फेस पर अभी सहमति नहीं बनी है

  • RJD और तेजस्वी यादव ने खुद को चेहरा घोषित किया है।
  • VIP और माले ने तेजस्वी का समर्थन किया है।
  • लेकिन कांग्रेस ने अब तक खुलकर हामी नहीं भरी है।
    कांग्रेस नेताओं का कहना है कि “मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव बाद गठबंधन तय करेगा।”

⚡ 200 से ज्यादा पार्टियां उतरेंगी मैदान में

इस बार 200 से अधिक दल चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

  • वर्तमान में 184 दल बिहार में रजिस्टर्ड हैं।
  • प्रशांत किशोर की जन सुराज,
  • तेजप्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल,
  • चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी,
  • ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,
  • और आईपी गुप्ता की इंडियन इंकलाब पार्टी
    सभी ने बिहार चुनाव में उतरने की घोषणा की है।
  • साभार … 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...