Emergency landing:नई दिल्ली। एयर इंडिया का बोइंग 777-300ER विमान, जो दिल्ली से मुंबई जा रहा था, टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के चलते वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौट आया। विमान के दाहिने इंजन का ऑइल प्रेशर शून्य हो जाने के बाद पायलट ने एहतियातन इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ्लाइट AI-887 ने सुबह 6:10 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के कुछ समय बाद ही कॉकपिट में दाहिने इंजन के ऑइल प्रेशर में गड़बड़ी का संकेत मिला। ऑइल प्रेशर कम होने से इंजन के मूविंग पार्ट्स तक लुब्रिकेशन नहीं पहुंच पाता, जिससे इंजन बंद होने का खतरा रहता है। स्थिति को देखते हुए पायलट ने विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया। विमान ने एहतियात के तौर पर कुछ समय तक हवा में चक्कर लगाए, इस दौरान सभी सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की गईं। इसके बाद सुबह करीब 6:52 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
विमान में सवार थे करीब 335 यात्री
विमान में लगभग 335 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उन्हें वैकल्पिक विमानों से मुंबई भेजने की व्यवस्था की गई।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
घटना को गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीजीसीए (DGCA) को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने एयरलाइन से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
DGCA सूत्रों का बयान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, DGCA से जुड़े सूत्रों ने बताया कि टेक-ऑफ के बाद फ्लैप रिट्रैक्शन के दौरान क्रू को दाहिने इंजन में ऑइल प्रेशर कम दिखाई दिया, जिसके बाद विमान को यू-टर्न लिया गया। विमान के पुराने रिकॉर्ड और मेंटेनेंस हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेल की खपत या रखरखाव में कोई असामान्य बात सामने नहीं आई है।
साभार…
Leave a comment