10 वर्ष पुराने प्रकरण में हटाया अतिक्रमण
Encroachment: बैतूल। नगर के कोठीबाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर लल्ली चौक के समीप गत दिनों प्रशासन द्वारा श्री राम मंदिर से लगी हुई सरकारी नाली पर बनी कुछ अस्थायी दुकानों को हटाया गया था जिसको लेकर कुछ लोग भ्रामक खबरें फैला रहे थे। इसको लेकर श्री राम मंदिर ट्रस्ट की प्रतिक्रिया सामने आई है।
श्री राम मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, श्री छोटा श्रीराम मंदिर, श्री पार्वती भवन एकीकृत ट्रस्ट बैतूल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि लल्ली चौक पर ट्रस्ट के श्रीराम मंदिर की दीवार से लगकर सरकारी नाली पर कुछ अस्थायी दुकानें बनी हुई थी। जिनको हटाने को लेकर आवेदन संजय कुमार के आवेदन पर तहसीलदार न्यायालय बैतूल में पिछले 10 वर्षों से प्रकरण चल रहा था। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस राजस्व प्रकरण क्रं. 39/अ-68 वर्ष 2015-16 में पूर्व में तहसीलदार न्यायालय बैतूल से इन सभी अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे लेकिन वे स्वयं दुकान नहीं हटा रहे थे। इसी दौरान सडक़ चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण के चलते प्रशासन ने यह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस अतिक्रमण के हटने से अब श्रीराम मंदिर भी पूरी तरह से दिखने लगा है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाई थी दुकान
इसी सरकारी नाली पर बनी एक दुकान पूर्व में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में केस हारने के बाद हटाई गई थी। जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारी पहले प्रथम न्यायाधीश वर्ग 2 बैतूल के न्यायालय में वर्ष 2018 में असफल होने के बाद हाईकोर्ट तक गया था। लेकिन वहां भी रिलीफ नहीं मिलने पर उस अतिक्रमणकारी ने स्वेच्छा से 2 वर्ष पूर्व अपनी दुकान हटा ली थी जिसके बाद श्रीरामंदिर ट्रस्ट द्वारा उस दुकान के स्थान पर श्रीराम मंदिर में जाने के लिए एक और रास्ता बना दिया है।
Leave a comment