फिर भी किसी से कम नहीं; कुदरत ने दिए हैं खास हुनर
Eyes:नई दिल्ली — प्रकृति रहस्यों से भरी हुई है। इसमें ऐसे जीव भी हैं, जो आंखों के बिना भी दुनिया को अपनी तरह से ‘देखते’ हैं और पूरी कुशलता से जीवन यापन करते हैं। ये जीव साबित करते हैं कि आंखें ही सब कुछ नहीं होतीं — कुदरत ने हर जीव को उसके अनुसार खास खूबियां दी हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही 5 अनोखे जानवरों के बारे में जिनकी आंखें नहीं होतीं, लेकिन उनके पास ऐसे सेंस हैं जो आपको चौंका देंगे:
1. टेक्सास ब्लाइंड सैलामैंडर (Texas Blind Salamander)
मध्य टेक्सास की भूमिगत नदियों और गुफाओं में रहने वाला यह सैलामैंडर पूरी तरह अंधा होता है। इसकी स्किन बेहद संवेदनशील होती है और ये पानी में होने वाले छोटे बदलावों को पहचानकर शिकार कर लेता है। यह जीव आंखों के बिना भी पानी के अंदर की दुनिया को अच्छे से ‘महसूस’ करता है।
2. स्टार-नोज़्ड मोल (Star-Nosed Mole)
इस मोल की नाक स्टार जैसे उभरे हुए स्पर्श रिसेप्टर्स से भरी होती है। ये रिसेप्टर्स इतने संवेदनशील होते हैं कि यह जीव सिर्फ स्पर्श से अपने आस-पास का पूरा नक्शा खींच लेता है। यह दुनिया के सबसे तेज़ भोजन खोजने वाले जीवों में से एक है — यह महज 120 मिलीसेकंड में तय कर लेता है कि वह चीज खाने लायक है या नहीं!
3. हाइड्रा (Hydra)
ये छोटे मीठे पानी के जीव न आंखें रखते हैं, न दिमाग और न ही मांसपेशियां, लेकिन फिर भी जीवन के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। इनके शरीर में सेंसिटिव सेल और न्यूरल नेटवर्क होता है जिससे ये अपने आसपास की हलचल को पहचानते हैं। दिलचस्प बात ये है कि कुछ शोधों के अनुसार, हाइड्रा बूढ़े नहीं होते, यानी उनमें उम्र बढ़ने के कोई लक्षण नहीं पाए जाते!
4. वाइडमाउथ ब्लाइंडकैट (Wide-mouthed Blindcat)
यह कैटफिश की एक अनोखी प्रजाति है, जो टेक्सास और उत्तरी मैक्सिको के गहरे भूमिगत जलाशयों में पाई जाती है। इसका शरीर लगभग पारदर्शी होता है और आंखें बिल्कुल नहीं होतीं। यह अपने चौड़े होंठों और संवेदनशील स्किन की मदद से जल में हलचल को महसूस करके शिकार करती है।
5. कौआई गुफा भेड़िया मकड़ी (Kauaʻi Cave Wolf Spider)
हवाई द्वीप के कौआई लावा ट्यूब में पाई जाने वाली यह मकड़ी दुनिया की उन कुछ प्रजातियों में से एक है जिनकी आंखें पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं। यह जाले नहीं बुनती, बल्कि ज़मीन के कंपन और रासायनिक संकेतों को पहचानकर सक्रिय रूप से शिकार करती है।
साभार…
Leave a comment