Festival: बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत श्री गाडगे महाराज का जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला रजक समाज के द्वारा छटवें साल जयंती महोत्सव रजक समाज की निजी भूमि पर प्रथम समारोह के रूप में मनाया जाएगा।
जिला रजक समाज ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर को आमंत्रित किया है। कल रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 10 बजे से वाहन रैली, 12 बजे से संत गाडगेधाम श्री विनायकम स्कूल के पास भुजलिया घाट टिकारी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Leave a comment