Friday , 2 January 2026
Home Uncategorized FIR: भड़काऊ रील बनाने पर एजाज खान पर एफआईआर
Uncategorized

FIR: भड़काऊ रील बनाने पर एजाज खान पर एफआईआर

भड़काऊ रील बनाने

गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

FIR: इंदौर(ई-न्यूज)। गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एजाज खान ने भडक़ाऊ रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक, सलमान लाला की मौत के बाद उसे सांप्रदायिक रूप देने के मामले में एक्टर एजाज खान पर एफआईआर की गई है। एजाज खान ने एक वीडियो में सलमान के लिए कहा था कि वह वर्ग विशेष का था, इसलिए पुलिस ने उसे मार दिया। जबकि इस मामले में सलमान के एनकाउंटर जैसे किसी भी तरह के साक्ष्य मौके पर नहीं मिले थे।
सोशल मीडिया पर सलमान लाला को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें भडक़ाऊ पोस्ट थीं। इसे लेकर क्राइम ब्रांच ने करीब 35 अकाउंट को लिस्टेड किया था। आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। सलमान लाला के समर्थन में एक्टर एजाज खान ने कहा था कि मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया।


तालाब में डूबने से हुई थी सलमान की मौत


नया बसेरा में रहने वाले बदमाश सलमान लाला की 31 अगस्त रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। उसका पूरा परिवार अपराधी है। सभी पर अवैध शराब के साथ हत्या, चाकूबाजी और लूटमार के केस दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम जब इनके पीछे लगी तो सलमान बचने के लिए भागा और सडक़ किनारे तालाब में कूद गया। एजाज ने शादी और रियलिटी शो हाउस अरेस्ट में कास्ट करने का झांसा देकर महिला से जबरदस्ती संबंध बनाने के भी आरोप लगे हैं। इसे लेकर महिला ने चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि एजाज खान ने उसे हाउस अरेस्ट शो को होस्ट करने का ऑफर दिया था।
शूटिंग के दौरान एजाज खान ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया और बाद में अपने घर ले गया, जहां उसने 25 मार्च को महिला से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। महिला का दावा है कि एजाज खान ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की। एजाज ने उससे कहा था कि उसके धर्म में 4 शादियां करने की इजाजत है, ऐसे में वह उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएगा। हालांकि पुलिस ने इसके बाद उसे गिरफ्तार भी किया था। बाद में महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया था। साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Harsh words: भाजपा के दिग्गज मंत्री के बिगड़े बोल

मीडियाकर्मी से मंत्री द्वारा की अभद्रता पर भाजपा की कार्यवाही का इंतजार...

Betulwani Exposed: कब होगी बैतूल पर नजरें इनायत रेलवे मंत्रालय की?

प्रदेश के अन्य जिलों में ट्रेनों के स्टापेज पर हो रहे आदेश...

Sign: प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बंधा काला धागा: आस्था, साधना और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

Sign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल...

Housefull: नए साल पर कान्हा टाइगर रिजर्व में सैलानियों की रिकॉर्ड भीड़

4 जनवरी तक जंगल सफारी हाउसफुल Housefull: मंडला। नए साल और शीतकालीन...