Fire:मुलताई। बैतूल रोड पर रविवार रात 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट से ऑटो पार्ट्स की दुकान जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि अंश ऑटो पार्ट्स की दुकान के ऊपर से गिर रही विद्युत लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे दुकान में आग लग गई। दुकान में टायर एवं ऑयल सहित अन्य समान होने से आग भडक़ गई । इधर दुकान संचालक ललित पाटेकर दुकान के पीछे ही परिवार सहित सो रहे थे जो लोगों के हो हल्ले से जागे और पीछे के दरवाजे से परिवार सहित निकलकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई तथा बिजली ऑफिस लाइन बंद करने के लिए फोन लगाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू किया लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। अपने सामने पूरी दुकान जलते देखना पाटेकर परिवार के लिए अत्यंत दर्दनाक था जो अपनी पीड़ा चिल्लाकर व्यक्त कर रहे थे। इधर विद्युत विभाग ने सूचना मिलते ही बैतूल रोड की बिजली बंद कराई। आग लगने से दुकान संचालक को लाखों की क्षति होना बताया जा रहा है।
Leave a comment