Fire:प्रयागराज – प्रयागराज महाकुंभ के लिए टेंट सिटी बसाने वाले लल्लूजी एंड संस के गोदाम में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।
गोदाम में करीब 5 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के भारी पर्दे, रजाइयां और गद्दे स्टोर किए गए थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि 3 किलोमीटर दूर से भी धुआं और लपटें साफ दिखाई दे रही थीं।
सिलेंडर फटे, धमाकों से दहला इलाका
गोदाम में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे इलाके में कई जोरदार धमाके भी हुए। फायर ब्रिगेड की 18 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
फायर फाइटर्स झुलसे, तपिश से छाले पड़े
इस भयंकर अग्निकांड में कई फायर फाइटर्स झुलस गए हैं। आग की तपिश इतनी तीव्र है कि फायरकर्मियों को छाले पड़ गए हैं। सभी को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कहां है गोदाम?
यह गोदाम प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास काली सड़क पर स्थित है। फिलहाल आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
स्थिति गंभीर, लाखों का नुकसान तय
प्रशासन के अनुसार, आग पर काबू पाने में अभी कई घंटे लग सकते हैं। अब तक के अनुमान के अनुसार, करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है।
साभार…
Leave a comment