Fire: मुलताई। ग्राम लीलझर में बुधवार देर रात एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। रात लगभग 11:30 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मकान मालिक रामसा पिता जलग का कच्चा मकान, बाइक और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सूचना मिलने पर मुलताई से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी धनराज पवार, दीपक अहिरवार एवं सुमित पुरी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा सामान स्वाहा हो चुका था।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे से पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
Leave a comment