Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Fire: तीन मंजिला दुकान और गोदाम जलकर खाक
Uncategorized

Fire: तीन मंजिला दुकान और गोदाम जलकर खाक

तीन मंजिला दुकान

दीपावली का सजावटी सामान राख में तब्दील

Fire: जबलपुर। शनिवार तड़के शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र गलगला मुकादमगंज में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यहां स्थित एक तीन मंजिला दुकान और गोदाम में आग लग गई, जिसमें दीपावली के लिए रखा सजावटी सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आग तड़के लगी, उस समय बाजार खाली था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू होकर देखते ही देखते ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गई। पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई। दुकान परमल तेलनी की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 25 ट्रिप पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया गया। सहायक अधीक्षक राजेंद्र पटेल ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि टीम को पहले जेसीबी से दुकान का शटर तोड़ना पड़ा, उसके बाद अंदर से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

दमकलकर्मियों की तत्परता से समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया, वरना आसपास की दुकानें और आवासीय मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन धुआं निकलने के कारण राहत और जांच कार्य जारी है। पुलिस और फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...

Diwali Fair : चित्रकूट में 18 से 22 अक्टूबर तक आस्था, संस्कृति और भव्यता का संगम

Diwali Fair : सतना। इस वर्ष चित्रकूट दीपावली मेला पहले से कहीं...

Offering: अब बिना यात्रा किए भी मिलेगा माता वैष्णो देवी का प्रसाद

Offering: नई दिल्ली। अब माता वैष्णो देवी के भक्तों को यात्रा न...

Monitoring: मप्र बोर्ड परीक्षा 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा पहली बार CCTV निगरानी में

200 केंद्रों पर लाइव मॉनिटरिंग होगी Monitoring: भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल...