Government formation: पटना। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। वहीं नई सरकार में डिप्टी सीएम कौन होंगे, इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बुधवार को एनडीए विधायक दल की बैठक है, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार और डिप्टी सीएम पद को लेकर निर्णय होने की संभावना है। गुरुवार को गांधी मैदान में शपथ समारोह आयोजित होगा।
डिप्टी सीएम को लेकर बढ़ा संशय
पिछले तीन विधानसभा चुनावों में हर बार बीजेपी ने अपने डिप्टी सीएम बदल दिए हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि क्या मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोबारा इस पद पर बने रहेंगे या फिर नए चेहरे को मौका मिलेगा। चुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के चलते दोनों के पद पर बने रहने की संभावनाएं भी मजबूत हैं।
2005 से डिप्टी सीएम की परंपरा
बिहार में डिप्टी सीएम बनाने की शुरुआत 2005 में हुई, जब सुशील मोदी नीतीश कुमार के साथ पहली बार इस पद पर आए। यह जोड़ी 2013 तक चली। 2017 में एनडीए सरकार बनने पर सुशील मोदी फिर से डिप्टी सीएम बनाए गए, लेकिन इसके बाद कोई भी दोबारा इस पद पर नहीं आ पाया।
हर चुनाव के बाद बदलाव
2020 में सुशील मोदी की जगह तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया, लेकिन वे भी पूरे कार्यकाल तक नहीं टिक सके। 2024 में फिर नए चेहरे लाए गए और सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। अब 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद एक बार फिर बदलाव होगा या यथास्थिति बनी रहेगी—यह आज शाम तक स्पष्ट हो सकता है।
साभार…
Leave a comment