Great flood: प्रयागराज। माघ मेले में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम तट पर श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिल रहा है। सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम पर उमड़ पड़ी। प्रशासन के मुताबिक अब तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जबकि अनुमान है कि शाम तक यह संख्या करीब 3.5 करोड़ तक पहुंच सकती है।
संगम तट पर साधु-संतों की अनोखी वेशभूषा और साधना श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण बनी हुई है। प्रयागराज के प्रसिद्ध बेली हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. मिश्रा साधु के वेश में संगम पहुंचे। हाथ में डमरू और त्रिशूल लेकर वे शंखनाद करते हुए स्नान के लिए पहुंचे, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
वहीं गोल्डन बाबा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक योगी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे, वे अपने 4 किलो वजनी चांदी के जूते नहीं पहनेंगे। गोल्डन बाबा ने कहा कि वे योगी जी को हनुमान जी का स्वरूप मानते हैं।
उधर, मौनी बाबा ने अपनी अनोखी साधना से सभी का ध्यान खींचा। वे करीब डेढ़ किलोमीटर तक लेटते हुए संगम पहुंचे और स्नान किया। स्नान के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में रसगुल्ले बांटे।
भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन ने आज अक्षयवट के दर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं। पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
वसंत पंचमी पर संगम में उमड़ा यह जनसैलाब माघ मेले की आस्था और परंपरा की भव्यता को एक बार फिर जीवंत कर रहा है।
साभार…
Leave a comment