जनता-जनप्रतिनिधियों ने कल, पुलिस ने आज मनाई होली
Holi: बैतूल। रंगों का पर्व धुलेंडी जिले भर में अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनता और जनप्रतिनिधियों ने कल धुलेंडी पर्व मनाया। वहीं पुलिस ने आज जमकर होली खेली। सभी ने सद्भाव के रंगों की एक-दूसरे पर बारिश की। जनप्रतिनिधियों ने जहां अपने-अपने घरों पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायकों को रंग लगाया। वहीं आज पुलिस ने रक्षित केंद्र में होली का आयोजन किया गया था जहां पर एसपी सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया और एक-दूसरे को खूब बदरंग किया।
रंगों में रंगे जनता और जनप्रतिनिधि


भाईचारे और मिलन के रूप में मनाई जाने वाली होली के रंग जनता और जनप्रतिनिधियों पर ऐसे चढ़े कि त्यौहार का रंग अलग दिखा। गली, मोहल्ले और कालोनियों में लोग रंग और गुलाल से होली खेलते नजर आए। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के निवास पर होली मिलन का नजारा अलग ही देखने को मिला जहां लोगों ने पहुंचकर उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। तो वहीं उनके निवास पर होली फाग का आयोजन भी किया गया था। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के पुराने निवास विजय सेवा न्यास पर भी होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने पहुंचकर उन्हें गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
पुलिस लाइन में मनी होली

होली पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा होलिका दहन से लेकर धुरेंडी पर्व तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहते हैं। इसलिए पुलिस की होली का आयोजन एक दिन बाद किया जाता है। आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया, एएसपी श्रीमती कमला जोशी सहित जिले के सभी एसडीओपी, कई थानों के थाना प्रभारी टीआई स्टाफ की मौजूदगी में होली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पुलिसकर्मी जहां डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे वहीं एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। एसपी श्री झारिया ने सभी स्टाफ को होली की शुभकामनाएं देते हुए जिले भर में सौहृार्दपूर्ण माहौल में होली मनाए जाने में उनके योगदान की सराहना की।
शांतिपूर्ण मना जिले में होली का त्यौहार
इस बार होली का त्यौहार और रमजान के महीने की जुम्मे की नमाज का योग 64 साल बाद एक साथ आया था इसलिए भी पूरे देश भर में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर नजर आ रहा था लेकिन बैतूल जिले में होली का त्यौहार आपसी सद्भाव के साथ मनाया गया। कहीं-कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होना इस बात का घोतक है कि बैतूल जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एसपी निश्चल एन झारिया द्वारा बनाई गई रणनीति कामयाब हुई और मातहतों की उनके द्वारा की गई लगातार मानीटरिंग के चलते होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से बिना तनाव के संपन्न हो गया।
Leave a comment